जानबूझकर टारगेट कर सूची में एक मुश्त केवल गोंड शिक्षकों का तबादला किया जाना गंभीर एक्ट्रोसिटी का मामला है, तबादला निरस्त कर गलती में सुधार हो–आर एन ध्रुव

रायपुर (प्रखर) छ ग स्कूल शिक्षा विभाग के मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर अटल नगर आदेश नवा रायपुर दिनांक 08/10/2025 क्रमांक ESTB -102(3)/449/2025/ 20 तीन द्वारा कबीरधाम जिले के आदिवासी समाज के 10 शिक्षकों का जिले एवं जिले के बाहर शिक्षण सत्र के मध्य ,नियम के विपरीत दुर्भावना वश स्थानांतरण किया गया है सभी स्थानांतरित शिक्षक छ ग अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ जिला इकाई कबीरधाम के जिला एवं ब्लॉक पदाधिकारी है वे सभी शिक्षक अपने विद्यालय में पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से अपना शिक्षकीय कार्य करते है, विद्यालय क्षेत्र स्तर से किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नहीं है l ऐसे में यह स्थानांतरण आदेश में सिर्फ कबीरधाम जिले में एक मुश्त केवल गोंड जाति संवर्ग, संगठन विशेष के शिक्षकों का शिक्षण सत्र के मध्य स्थानांतरण किया जाना अनुसूचित जनजाति वर्ग के शासकीय सेवको को जानबूझ कर प्रताड़ित किया जाना प्रतीत होता है l छत्तीसगढ़ में आदिवासी मुख्यमंत्री होते हुए भी यह आदेश पूर्वाग्रह से ग्रसित कुंठित विचारधारा के अधिकारियों का कार्य परिलक्षित हो रहा है l यह जानते हुए कि ये सभी आदिवासी वर्ग के हैं इसलिए जानबूझकर टारगेट करके तबादला किया जाना इस अधिकारी के खिलाफ एक्ट्रोसिटी का गंभीर मामला बनता है l इस कृत्य से संगठन काफी आक्रोशित है
छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास द्वारा विष्णुदेव साय मुख्यमंत्री छ ग शासन ,विजय शर्मा उप मुख्यमंत्री,अरुण साव जी उप मुख्यमंत्री ,रामविचार नेताम मंत्री आदिम जाति विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी, मछली पालन, पशुधन विकास विभाग,गजेंद्र यादव मंत्री–स्कूल शिक्षा, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी कार्य छ ग शासन रायपुर को सभी कलेक्टर के माध्यम से जिलाध्यक्षों द्वारा वर्चुअल बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार दुर्भावना वश किए गए स्थानांतरण आदेश को तत्काल निरस्त किया जाने तथा स्थानांतरण करने वाले दोषी अधिकारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की मांग हेतु ज्ञापन सौंपा जावेगा। प्रदेश अध्यक्ष आर एन ध्रुव द्वारा उक्त कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए समाज के शिक्षकों का तबादला आदेश तत्काल निरस्त नहीं होने की स्थिति में उग्र आंदोलन की चेतावनी दिए हैं।