विवादित जातिसूचक पोस्ट पर बोले उप मुख्यमंत्री साव, प्रदेश में भाईचारा, इसे बिगाड़ने का हक़ किसी को नहीं

विवादित जातिसूचक पोस्ट पर बोले उप मुख्यमंत्री साव, प्रदेश में भाईचारा, इसे बिगाड़ने का हक़ किसी को नहीं
रायपुर। भूपेश है तो भरोसा है नामक फेसबुक आईडी से जातिसूचक और निंदनीय पोस्ट पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा, रायपुर ग्रामीण विधायक ने मामले की शिकायत थाने में की है। सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने का अधिकार किसी को नहीं है। छत्तीसगढ़ भाईचारा का प्रदेश है, इसे बिगाड़ने का हक किसी को नहीं है।
बता दें कि भूपेश है तो भरोसा है’ नामक फेसबुक आईडी से जातिसूचक और निंदनीय पोस्ट की गई है। इस मामले की शिकायत भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने सिविल लाइन थाने में की है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। भाजपा विधायक मोतीलाल साहू के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल मामले की शिकायत करने थाने पहुंचा था। इस दौरान बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस समर्थकों के पोस्ट से साहू समाज और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का अपमान हुआ है। पुलिस से फेसबुक आईडी ब्लॉक कर दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की गई है।
वहीँ बिहार चुनाव पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल को स्टार प्रचारक बनाए जाने पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा, कांग्रेस की स्थिति बिहार में सब जानते हैं। वे क्षेत्रीय दल के एक छोटे सहयोगी दल के रूप में चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस के अंदरूनी झगड़े और कमजोर नेतृत्व की वजह से वहां कांग्रेस की दुर्दशा तय है।



