भक्तों की आस्था और श्रद्धा, विश्वास के आगे सूर्य देव के दिव्य दर्शन के साथ रूद्रेश्वर घाट पर उतारी गई महाआरती

पंचतत्व धरती, आकाश, पृथ्वी, वायु और जल के प्रति आस्था एवं श्रद्धा का समर्पण और पूजा है छठ महापर्व -:प्रीतेश गांधी
धमतरी(प्रखर)जीवनदायिनी मां गंगा के रूप में पवित्र जल में खडें होकर जब आकाश की ओर सूर्योदय की प्रतीक्षा की जा रही थी तब मोथा समुद्री तूफान के प्रभाव के कारण बादल में ढके हुए सूर्य देव आखिर में भक्तों की आस्था, श्रद्धा एवं विश्वास के आगे दर्शन देने के लिए अन्तत:प्रकट हुए तो पूरा वातावरण छठी मैया की जय, सूर्य भगवान की जय जयकारे से गूंज उठा। इस अवसर पर भगवान सूर्य देव की ओर निहारते हुए मानव जीवन की ऊर्जा का शाश्वत प्रतीक सूर्य देव के प्रति आस्था एवं श्रद्धा का समर्पण करते हुए प्रकृति जो हमारे जीवन का सर्वाधिक महत्वपूर्ण आधार स्तंभ है की पूजा अर्चना करते हुए सूर्य देव की महा आरती उतारकर छठ पर्व के पवित्र उद्देश्य को फलीभूत करने उपस्थितजनों की भक्ति भावना देखते बन रही थी। इसी भाव को लेकर रुद्रेश्वर महादेव के घाट पर चार दिवसीय छठ महापर्व का अनुष्ठान भक्ति भाव के साथ संपन्न उगते सूर्य को अर्ध्य देकर करते हुए सभी ने एक दूसरे को इस महापर्व की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश सह कार्यालय मंत्री तथा सर्व गुजराती समाज के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतेश गांधी द्वारा छठी मैया के प्रति भक्ति और निष्ठा समर्पित करते हुए सभी को शुभकामनाएं देकर कहा कि छठ का महापर्व समाज में आपसी, प्रेम, एकता, भाईचारे को बढ़ावा देते हुए सनातन धर्म को एकता के सूत्र में बांधने का एक सशक्त एवं सार्थक माध्यम के रूप से धार्मिक अनुष्ठान को संपन्न करने का सार्थक संदेश देता है, इस लोक पर्व में प्रकृति के लिए हमारा समर्पण जो की निस्वार्थ रूप से हमें पांच तत्व धरती, आकाश, पृथ्वी, वायु और जल के रूप में हमारे दिनचर्या में समाहित होकर जीवन जीने के लिए प्राण के रूप में संजीवनी देती है श्री गांधी ने आगे कहा कि हमारे जीवन में वर्ष में एक बार यह छठ का महापर्व हमें हमेशा यह याद दिलाता है कि उक्त सारे प्राकृतिक संसाधनों के प्रति हमें हमेशा कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए जीवन पर्यंत ऋणी रहना चाहिए। उक्त अवसर पर नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा, पार्षद पिंटू यादव ,समाजसेवी महेंद्र खंडेलवाल, हुलास राम साहू,केवल साहू, विनोद गुप्ता, परमशिला गुप्ता, राहुल साहू, त्रिभुवन सिंह, शोभा साहू, श्री कृष्ण कन्हैया सिंह, श्री भोला राम जी, श्री राम प्रवेश तिवारी, उत्तम गोस्वामी, मंजू देवी गोस्वामी, प्रभावती सिंह, अनीता सिंह, रितो सिंह एवं बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।



