संविधान दिवस पर रायपुर में आयोजित भाषण प्रतियोगिता: रोहनदीप साहू को आईएएस महादेव कावरेजी ने प्रदान किया सम्मान

रायपुर(प्रखर)धमतरी जिले के निवासी रोहनदीप साहू ने आज संविधान दिवस के अवसर पर एक प्रेरणादायक प्रदर्शन कर सभी का दिल जीत लिया। यूनिटी फॉर सोशल जस्टिस संगठन द्वारा वृन्दावन हॉल, रायपुर में आयोजित विशेष भाषण प्रतियोगिता में भाग लेते हुए उन्होंने सामाजिक न्याय और संवैधानिक मूल्यों पर अपनी प्रभावशाली प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का विषय था – “संवैधानिक वादों और जमीनी हकीकत के बीच की खाई , वंचित वर्गों के लिए सामाजिक न्याय”।
कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. भीमराव आंबेडकर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें संविधान निर्माता के योगदान को याद किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के युवाओं ने भाग लिया, जिन्होंने सामाजिक समानता, न्याय और समावेशी विकास जैसे मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए। रोहनदीप साहू, जो दर्री खरेंगा, धमतरी के निवासी हैं, ने अपनी वाक्पटुता से निर्णायकों को प्रभावित किया।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि श्री महादेव कावरेजी, भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी तथा रायपुर संभाग के कमिश्नर ने रोहनदीप साहू को प्रमाण पत्र और पाठ्यक्रम सामग्री भेंट कर सम्मानित किया। श्री कावरेजी, जो कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के कुलपति (अतिरिक्त प्रभार) भी हैं, ने कहा, “संविधान केवल एक दस्तावेज नहीं, बल्कि समाज के कमजोर वर्गों को सशक्त बनाने का संकल्प है। ऐसे आयोजन युवाओं को जागरूक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।”
रोहनदीप साहू ने इस सम्मान पर खुशी जाहिर करते हुए बताया, “यह मेरे लिए गौरव का क्षण है। संविधान दिवस पर इस मंच से मैंने अपनी जिम्मेदारी महसूस की कि हमें संवैधानिक आदर्शों को जमीनी स्तर पर लागू करने के लिए कार्य करना होगा। यूनिटी फॉर सोशल जस्टिस जैसे संगठनों का आभार।”
कार्यक्रम में अन्य अतिथियों में प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता और बुद्धिजीवी भी शामिल थे, जिन्होंने युवाओं को प्रोत्साहित किया। यह आयोजन न केवल संविधान के प्रति जागरूकता बढ़ाने का माध्यम बना, बल्कि सामाजिक न्याय की दिशा में एक सकारात्मक कदम भी साबित हुआ। संगठन ने भविष्य में ऐसे और अधिक कार्यक्रम आयोजित करने की योजना जताई है।



