छत्तीसगढ़
कोर्ट ने अमित बघेल को 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल, जमानत याचिका खारिज

कोर्ट ने अमित बघेल को 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल, जमानत याचिका खारिज
रायपुर। अमित बघेल की जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दी है। उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत पर फिर से जेल भेजा है। अमित बघेल 6 दिसंबर को जब सरेंडर के लिए देवेंद्रनगर थाने पहुंच रहे थे तब थाने से करीब 20 मीटर पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था। बता दें कि छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति तोड़ने को लेकर 27 अक्टूबर को जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रमुख अमित बघेल ने अग्रसेन महाराज, सिंधी समाज के ईष्ट देवता झूलेलाल पर टिप्पणी की थी।



