छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन, विपक्ष लाएगा स्थगन

छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन, विपक्ष लाएगा स्थगन
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। सत्र के इस बार हंगामेदार होने के आसार हैं। सत्र की छोटी अवधि के बावजूद इस बार सवालों की भी झड़ी लगी हुई है। सत्र को दिन के लिए और बढ़ा दिया गया है। 19 दिसंबर तक चलने वाले सत्र के लिए सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्यों ने इस बार 628 सवाल लगाए हैं। इनमें तारांकित सवालों की तादाद ही 333 है। इसके अलावा राज्य स्तरीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर 48 ध्यानाकर्षण की सूचनाएं दी गई हैं। विपक्ष ने सत्र के तीनों दिनों के लिए स्थगन के मुद्दे तय कर लिए हैं।
आज 15 दिसंबर को प्रदेश में धान खरीदी में बदहाली को लेकर विपक्ष स्थगन प्रस्ताव लेकर आ सकती है। वहीं अगले दिन नई गाइडलाइन दरों और कानून व्यवस्था पर भी स्थगन के जरिए सरकार की घेराबंदी की रणनीति बनाई गई है। इधर सदन में विपक्ष के अलावा सत्तापक्ष के सदस्यों ने भी अपने क्षेत्रों में धान खरीदी की व्यवस्था और किसानों के मामले में सवाल लगाए हैं। धान खरीदी के दौरान आ रही अव्यवस्था और किसानों की दिक्कतों को लेकर विपक्ष सदन में सरकार से जवाब मांगेगा। वहीं व्यवस्था सुधारने दबाव बनाएगा। दूसरी तरफ भाजपा विधायक दल भी विपक्ष के हमलों को लेकर जवाबी रणनीति तय करेगा। सदन में इस मामले में ठोस जवाब नहीं आया तो गतिरोध की स्थिति भी बन सकती है। शीतकालीन सत्र 17 दिसंबर तक चलेगा।



