नेशनल हेराल्ड मामले में सत्यमेव जयते का पोस्टर लटका कर विपक्ष ने किया हंगामा, विस अध्यक्ष ने कहा कार्यवाही को बाधित करना निंदनीय

रायपुर। विधानसभा में आज बुधवार को सत्ता पक्ष और विपक्ष में जमकर नोकझोंक हुई। नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस के विधायक गले में सत्यमेव जयते का पोस्टर लटका कर पहुंचे थे। विपक्ष नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई का विरोध कर रहा था। सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जाँच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया। विपक्ष ने जाँच एजेंसियों के दुरूपयोग पर स्थगन लाया था जिसे आसंदी ने विपक्ष के स्थगन को अग्राह्य किया। फिर सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जोरदार नारेबाजी शुरू हो गई। नारेबाजी करते हुए विपक्षी सदस्य गर्भगृह में पहुंचे। विपक्षी सदस्य सत्यमेव जयते के साथ जाँच एजेंसियों का दुरूपयोग करना बंद करो, भारत माता की जय, महात्मा गांधी की जय का नारा लगाते हुए गर्भगृह में पहुँचे। गर्भगृह में पहुंचने पर 34 विपक्षी सदस्य निलंबित किए गए। प्रश्नकाल की कार्यवाही बाधित होने पर स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने नाराजगी जताई। उन्होंने विपक्षी सदस्यों के अनुचित व्यवहार की निंदा की। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कांग्रेस विधायकों के सीने पर पोस्टर लगाकर आने पर सत्तापक्ष के विधायकों की आपत्ति के बीच कहा कि लोक हित से जुड़े विषयों पर कार्यवाही को बाधित करना निंदनीय है। विपक्षी सदस्य सदन की कार्यवाही के जानकार हैं, बावजूद उन्होंने जो किया वह अमर्यादित है, मैं आगे उनके विवेक पर छोड़ता हूं।
विधानसभा में नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस का प्रदर्शन
आज छत्तीसगढ़ विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ. चरणदास महंत के नेतृत्व में सत्यमेव जयते की तखती लेकर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित सभी कांग्रेस विधायक उपस्थित थे। चरण दास महंत ने कहा कि मोदी सरकार की बदनीयत और गैरकानूनी तरीके से की गई कार्रवाई पूरी तरह से बेनकाब हो गई है। माननीय अदालत ने यंग इंडियन मामले में कांग्रेस नेतृत्व सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई को अवैध और दुर्भावना से ग्रसित पाया है। अदालत ने फैसला दिया है कि ईडी का मामला क्षेत्राधिकार से बाहर है, उसके पास कोई एफआईआर नहीं है जिसके बिना कोई मामला ही नहीं बनता। चरण दास महंत ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा पिछले एक दशक से मुख्य विपक्षी दल के ख़िलाफ़, राजनैतिक प्रतिशोध और बदले की भावना से की जा रही यह कार्रवाई आज पूरे देश के सामने बेनकाब हो गई है। मनी लॉन्ड्रिंग का कोई मामला नहीं, अपराध की कोई आय नहीं और संपत्ति का कोई हस्तांतरण नहीं – यह सभी निराधार आरोप जो निम्नस्तरीय राजनीति, द्वेष की भावना और सम्मान पर हमला करने की भावना से प्रेरित हैं। कांग्रेस पार्टी और हमारा नेतृत्व सत्य के लिए और हर भारतीय के अधिकारों के लिए लडऩे के लिए प्रतिबद्ध है।
मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने कहा कांग्रेस का यह पॉलिटिकल स्टंट है। न्यायालय ने पूरे मामले को संज्ञान में लिया है। नेशनल हेराल्ड का मामला अभी खत्म नहीं हुआ है। न्यायालय न्यायसंगत कार्रवाई करेगा।



