इथियोपिया में पीएम मोदी का हुआ जोरदार स्वागत, कहा भारत और इथियोपिया अपनी जमीन को मां कहते हैं

इथियोपिया में पीएम मोदी का हुआ जोरदार स्वागत, कहा भारत और इथियोपिया अपनी जमीन को मां कहते हैं
अदिस अबाबा/अम्मान। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इथियोपिया के दौरे पर हैं। मंगलवार को इथियोपिया पहुंचने पर प्रधानमंत्री अबी अहमद अली खुद पीएम मोदी का शानदार स्वागत किया था। पीएम मोदी प्रधानमंत्री अली के निमंत्रण पर इथियोपिया की यात्रा कर रहे हैं। यह प्रधानमंत्री मोदी की फेडरल डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ इथियोपिया की पहली यात्रा है। पीएम मोदी ने इथियोपियाई संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि आज आपके सामने खड़ा होना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। शेरों की धरती इथियोपिया में आकर बहुत अच्छा लग रहा है। मुझे यहां बहुत अपनापन महसूस हो रहा है क्योंकि मेरा गृह राज्य, भारत का गुजरात भी शेरों का घर है। प्रधानमंत्री मोदी कहा कि इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान मिलना गौरव का पल है। उन्होंने कहा कि यह सम्मान मेरा नहीं बल्कि सभी भारतीयों का सम्मान है। पीएम मोदी ने कहा, भारत का राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ और इथियोपिया का राष्ट्रगान, दोनों हमारी जमीन को मां कहते हैं। वो हमें अपनी विरासत, संस्कृति, सुंदरता पर गर्व करने और मातृभूमि की रक्षा करने के लिए प्रेरित करते हैं। पीएम मोदी ने इथियोपियाई संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा, ”भारत और इथियोपिया में मौसम और भावना दोनों में गर्मजोशी है।” पीएम मोदी ने कहा, मैं आपकी संसद, आपके लोगों और आपकी लोकतांत्रिक यात्रा के लिए बहुत सम्मान के साथ आपके पास आया हूं… भारत के 1.4 अरब लोगों की ओर से, मैं दोस्ती, सद्भावना और भाईचारे का संदेश लेकर आया हूं।
नेशनल पैलेस में उनका पारंपरिक स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी 3 देशों की यात्रा के दूसरे चरण में मंगलवार को अफ्रीकी देश इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा पहुंचे। इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद अली खुद प्रधानमंत्री मोदी को रिसीव करने एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर स्वागत के बाद इथियोपिया के प्रधानमंत्री मोदी को अपनी गाड़ी में बिठाकर खुद ड्राइव करके होटल तक ले गए। रास्ते में दोनों प्रधानमंत्रियों ने रुककर साइंस म्यूजियम और फ्रेंडशिप पार्क भी देखा, जो शुरुआती प्रोग्राम का हिस्सा नहीं था। इसके बाद दोनों नेताओं के बीच डेलीगेशन लेवल की बातचीत हुई। इस दौरान दोनों देशों ने अपने रिश्तों को स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप के स्तर पर ऊपर उठाने का फैसला किया। नेशनल पैलेस में उनका पारंपरिक स्वागत किया गया।
पीएम मोदी को मिला इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान
होटल पहुंचने पर मोदी का भारतीय समुदाय के सदस्यों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान कुछ लोकल आर्टिस्ट्स ने डांस परफॉर्मेंस भी दी और ‘ऐसा देश है मेरा’ गाने की थीम पर डांस करके उनका स्वागत किया। इथियोपिया ने पीएम मोदी को अपना सबसे बड़ा अवॉर्ड ‘ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया’ भी दिया। मोदी दुनिया के पहले ग्लोबल हेड ऑफ स्टेट या हेड ऑफ गवर्नमेंट हैं जिन्हें यह अवॉर्ड मिला है। सम्मान मिलने के बाद पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं सभी भारतवासियों की ओर से इस सम्मान को पूरी विनम्रता और कृतज्ञता से ग्रहण करता हूं। यह सम्मान उन अनगिनत भारतीयों का है जिन्होंने हमारी साझेदारी को आकार दिया।’



