नो फ्लैक्स जोन : राजधानी के प्रमुख मार्गों पर बैनर पोस्टर लगाया तो खैर नहीं

नो फ्लैक्स जोन : राजधानी के प्रमुख मार्गों पर बैनर पोस्टर लगाया तो खैर नहीं
रायपुर। राजधानी के आधा दर्जन मार्गों पर अब बैनर-पोस्टर लगाए तो खैर नहीं। नगर निगम ने इन मार्गों को नो फ्लैक्स जोन केवल घोषित किया है। शासकीय विज्ञापनों को इन पर केवल शासकीय विज्ञापनों के प्रसार की छूट दी गई है। एमआईसी के निर्णय अनुसार, नगर निवेश विभाग उड़नदस्ते ने इन प्रमुख मार्गों को नो फ्लैक्स जोन के सार्वजनिक बोर्ड लगाकर आगाह किया है।
इन मार्गो में जीई मार्ग अंतर्गत टाटीबंध चौक से जयस्तंभ चौक होकर तेलीबांधा थाना चौक मुख्य मार्ग, पचपेड़ीनाका चौक से लालपुर ओवरब्रिज मुख्य मार्ग तक, शहीद भगत सिंह चौक से छत्तीसगढ़ क्लब होते हुए केनाल लिंकिंग रोड ट्रैफिक सिग्नल तक, एनआईटी रायपुर से गोल चौक होकर रायपुरा चौक मुख्य मार्ग तक, जय स्तंभ चौक से सिटी कोतवाली चौक होकर बिजली आफिस चौक मुख्य मार्ग तक, महिला पुलिस थाना चौक से बूढ़ेश्वर मंदिर चौक मुख्य मार्ग तक के प्रमुख मार्ग को नो फ्लैक्स जोन घोषित कर दिया गया है।
महापौर मीनल चौबे, नगरीय नियोजन विभाग के अध्यक्ष मनोज वर्मा, निगम आयुक्त विश्वदीप ने जोन आयुक्तों और नगर निवेश विभाग के अभियंताओं को नियमित रूप से प्रतिदिन सतत मानिटरिंग कर अभियान चलाते हुए इसका पालन कड़ाई से सुनिश्चित करने निर्देशित किया है।



