थाना प्रभारी को कुत्तों ने दौड़ाया, बचने की कोशिश में ट्रक की चपेट में आने से मौके पर मौत

थाना प्रभारी को कुत्तों ने दौड़ाया, बचने की कोशिश में ट्रक की चपेट में आने से मौके पर मौत
मुंगेली। मुंगेली जिले के जरहागांव थाना प्रभारी की ट्रक के चपेट में आने से मौत हो गई। निजी यात्रा पर गए थाना प्रभारी नन्दलाल पैकरा पर राजस्थान के भरतपुर जिले में एक ढाबे के पास अचानक कुत्तों ने हमला कर दिया। बचने की कोशिश में वह ट्रक की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वह मुंगेली जिले के जरहागांव थाना के प्रभारी थे। उनकी पत्नी तखतपुर में शिक्षिका है।
इस संबंध में मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने मीडिया को बताया कि थाना प्रभारी नंदलाल पैकरा अपने साथियों के साथ निजी यात्रा पर थे और हादसे की सूचना मिलते ही भरतपुर पुलिस से लगातार संपर्क किया जा रहा है। वर्तमान में शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, टीआई नंदलाल पैकरा राजस्थान के भरतपुर जिले में एक ढाबे से खाना पैक कराने के लिए सडक़ किनारे खड़े थे। इस दौरान उनके हाथ में रखी रोटी पर अचानक कुत्तों ने झपट्टा मारने की कोशिश की। कुत्तों से बचने की कोशिश में वह ट्रक की चपेट में आ गए।
पुलिस विभाग ने आगे की कार्रवाई और पार्थिव देह को छत्तीसगढ़ लाने की प्रक्रिया की जा रही है। वरिष्ठ अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करने की प्रार्थना की है।



