श्री मनोहरधाम तलेंगाव में आयोजित होगा श्री लघु शांति स्नात्र महापूजन महोत्सव

तलेंगाव (प्रखर) महाराष्ट्र प्रदेश की पावन धरती पर स्थित प्राकृतिक एवं आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण श्री मनोहरधाम, तलेंगाव (ता. वर्धा) में रविवार 1 फरवरी 2026 को प्रातः 6:30 बजे से “श्री लघु शांति स्नात्र महापूजन महोत्सव” का भव्य एवं गरिमामय आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन जैन धर्म की परंपराओं, साधना, संयम एवं अहिंसा के सिद्धांतों को समर्पित रहेगा।
यह पावन महोत्सव महातपस्वी, छत्तीसगढ़ शिरोमणि, परम श्रद्धेय गुरुवर श्री मनोहरश्रीजी म. सा. की विदुषी शिष्या, परम श्रद्धेया त्रिगुणमणि श्रीजी म. सा. के आत्मश्रेय हेतु तथा गुरुकृपा की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है। आयोजन में जिनशासन की प्रभावना एवं धर्म साधना का अनुपम संगम देखने को मिलेगा।
महोत्सव युग दिवाकर खतरगच्छाधिपति प. पू. श्री जिनमणिप्रमुखसूरीश्वरजी म. सा. की आज्ञा-वृति से संपन्न होगा, वहीं खतरगच्छाचार्य सरलमना प. पू. श्री जिनपुण्यसागर सूरीश्वरजी म. सा. की कृपा-वृति आयोजन को विशेष आध्यात्मिक गरिमा प्रदान करेगी।
इस अवसर पर महातपस्वी छत्तीसगढ़ शिरोमणि परम श्रद्धेय गुरुवर श्री मनोहरश्रीजी म. सा. की अमृत-वृति तथा मंडल प्रमुख प. पू. सुमित्राश्रीजी म. सा. की स्नेह-वृति भी प्राप्त रहेगी।
महापूजन कार्यक्रम में प्रखर व्याख्याता एवं ज्योतिषविद प. पू. सुमित्राश्रीजी म. सा. द्वारा निश्रा प्रदान की जाएगी। पूजन के माध्यम से विश्व शांति, समाज में सद्भाव, अहिंसा, करुणा, क्षमा और आत्मकल्याण की भावना को सुदृढ़ करने का संदेश दिया जाएगा।
आयोजकों के अनुसार, यह महोत्सव दिवंगत गुरुवर की पुण्य स्मृति में आयोजित किया जा रहा है, जिनका संपूर्ण जीवन संयम, साधना, सहनशीलता और सेवा का प्रेरणास्रोत रहा। उनके जीवन आदर्शों को स्मरण करते हुए श्रद्धालु भावपूर्वक पूजन, भक्ति एवं आराधना करेंगे।
महोत्सव के दौरान 9 भाग भक्ति का आयोजन किया गया है, जिससे श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक आनंद एवं पुण्य लाभ प्राप्त होगा।
श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आवास, बैठने, अनुशासन एवं व्यवस्था की समुचित तैयारियाँ की गई हैं। दूर-दराज़ से आने वाले जिनशासन प्रेमी श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
इस आयोजन का दायित्व श्री महत्तर मनोहर श्री स्मृति ट्रस्ट, तलेंगाव द्वारा निभाया जा रहा है। कार्यक्रम स्थल श्री संघमन पार्श्व जिनकुशल मनोहर धाम तीर्थ, एन.एच.-6, तलेंगाव (शा. म.), जिला वर्धा, महाराष्ट्र रहेगा।
आयोजक समिति ने समस्त जिनशासन प्रेमी, श्रावक-श्राविकाओं एवं धर्मानुरागी श्रद्धालुओं से इस पावन अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्मलाभ अर्जित करने की अपील की है।
संपर्क:
📞 9422840607 | 8999390299



