छत्तीसगढ़

कांग्रेस ने किसानो की समस्या को लेकर कलेक्टर को सौपा ज्ञापन, चूहे का पिंजरा लेकर किया प्रदर्शन


धमतरी (प्रखर)किसानों के मुद्दों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तारिणी चंद्राकर के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं  ने कलेक्टर से मिलकर ज्ञापन सौपा जहां कांग्रेसियों ने कहा कि किसान चोर उचक्के नहीं हैं. कांग्रेस का आरोप था कि प्रशासन के लोग मनमाने ढंग से किसानों के घर जा रहे हैं, जबरदस्ती रकबा समर्पण कराया जा रहा है। कांग्रेस ने प्रशासन को आगामी दिनों मे व्यवस्था सुधारने की चेतावनी दी है. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि अगर व्यवस्था नहीं सुधरती है तो वो उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. साथ ही महासमुंद, कोरबा जैसे जिलों में चूहों के नाम पर हुई करोड़ो की धान घोटाला धमतरी मे न हो इसके लिए चूहा पकड़ने का पिंजरा लेकर कांग्रेसियों ने कलेक्टर परिसर मे प्रदर्शन कर पिंजरा सौपा जिला अध्यक्ष तारिणी चंद्राकर ने कहा कि धान खरीदी सत्र की शुरूआत से ही भारी अव्यवस्था बनी हुई है। किसानों को कभी टोकन जारी नही होने, कभी खरीदी सीमा की लिमिट घटाने और खरीदी केन्द्रों पर अव्यवस्था जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस कारणों से किसान महिनों से अपनी उपज बेचने के लिए भटकने मजबूर है। खरीदी प्रक्रिया को सुगम बनाने के बजाय भौतिक सत्यापन के नाम पर किसानों के ईमानदारी पर प्रश्नचिन्ह लगाया जा रहा है। प्रशासन के द्वारा छोटे किसानों पर रकबा समर्पण हेतु चोरी जैसे गंभीर आरोप लगाकर प्रताड़ित किया जा रहा है, जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। आगे कहा की खरीदी सत्र समाप्त होने में मात्र कुछ दिन शेष है जबकि अब तक लगभग 85-87 प्रतिशत धान की खरीदी हो पाई है, खाद बिजली और पानी कि समस्या के लिए पहले से संघर्ष कर रहे किसानों को अब उपज बेचने के समय भी प्रताडित किया जा रहा है, जो सीधे तौर पर किसानों के साथ अन्याय है। श्रीमति चंद्राकर ने आगे कहा की आज जिलाधीश महोदय से कांग्रेसजनो एवं किसानो के साथ किसानों पर रकबा समर्पण हेतु प्रशासनिक दबाव पर रोक लगाने, खरीदी केन्द्रों में लिमिट बढ़ाने, छोटे किसानों की टोकन विसंगतियों को दूर करने एवं धान खरीदी कि तिथी 15 फरवरी तक बढ़ानें को लेकर ज्ञापन सौपा गया इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष तारिणी चंद्राकर, पूर्व विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष मोहन लालवानी, पूर्व पीसीसी सचिव आनंद पवार, जिला पंचायत सदस्य कविता बाबर, ब्लॉक अध्यक्ष खिलेंद्र ध्रुव, योगेश शर्मा, गौतम वाधवानी, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष राजा देवांगन, पूर्व जिला पंचायत सभापति मीना बंजारे, जिला सचिव विक्रांत पवार, आशुतोष खरे, सूरज पासवान, उदय गुरु, प्रणय बच्चन सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button