छत्तीसगढ़

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बेटियों के सशक्तिकरण का संदेश, 15 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान के तहत सिंदौरी कला में भव्य आयोजन


धमतरी(प्रखर)बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिले में 15 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। यह अभियान कलेक्टर अबिनाश मिश्रा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेंद्र ठाकुर के निर्देशानुसार, जिला कार्यक्रम अधिकारी जगरानी एक्का तथा महिला एवं बाल विकास अधिकारी महेश मरकाम के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है।
      अभियान का प्रमुख उद्देश्य बालिकाओं में एनीमिया की रोकथाम, संतुलित पोषण तथा मासिक धर्म स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाकर उन्हें स्वस्थ, आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है। इसी क्रम में दिनांक 24 जनवरी 2026 को कुरुद परियोजना अंतर्गत वनांचल एवं दूरस्थ क्षेत्र की बालिकाओं को शिक्षा और सुपोषण से जोड़ने के उद्देश्य से ग्राम सिंदौरी कला के शासकीय माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय बालिका दिवस का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं को स्थानीय सब्जियों एवं फलों के पोषण महत्व को समझाने हेतु आकर्षक पोषण प्रदर्शनी लगाई गई। वहीं स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित कर 110 बालिकाओं की एनीमिया एवं बीएमआई जांच की गई। जांच में केवल 02 बालिकाएं सिकलिन से प्रभावित पाई गईं, जबकि शेष सभी बालिकाओं की रिपोर्ट सामान्य रही। इस दौरान बालिकाओं को आयरन एवं कैल्शियम की गोलियों का वितरण भी किया गया।
शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को सम्मानित करते हुए कक्षा 12वीं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को क्रमशः 7000, 5000 एवं 3000 रुपये, वहीं कक्षा 10वीं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को 5000, 3000 एवं 2000 रुपये की प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में बालिकाओं द्वारा रंगोली एवं सांस्कृतिक नृत्य की सुंदर प्रस्तुतियां दी गईं, जिसमें भाग लेने वाली प्रतिभागी बालिकाओं को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। महिला संरक्षण अधिकारी अनामिका शर्मा ने विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए बालिका दिवस मनाने के उद्देश्य, बालिकाओं के स्वास्थ्य, पोषण, स्वच्छता तथा उनके शारीरिक एवं मानसिक विकास पर विस्तार से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष गौकरण साहू ने अपने उद्बोधन में बालिकाओं को मन लगाकर अध्ययन करने और अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने का संदेश दिया। साथ ही उन्होंने घोषणा की कि माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बालिका को उनकी ओर से 11,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
इस अवसर पर जनपद सदस्य, ग्राम सरपंच एवं पंचगण, महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी, महिला संरक्षण अधिकारी, सुपरवाइजर, जिला मिशन समन्वयक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं, ग्रामीण महिलाएं, विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button