कल राजीव भवन धमतरी में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह

धमतरी। जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस का पावन पर्व कल 26 जनवरी 2025, सोमवार को हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में मनाया जाएगा। इस अवसर पर प्रातः 08:30 बजे राजीव भवन, धमतरी में भव्य समारोह का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम के अंतर्गत जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती तारिणी चंद्राकर द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। ध्वजारोहण के पश्चात प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज के संदेश का वाचन किया जाएगा, जिसमें संविधान की गरिमा, लोकतांत्रिक मूल्यों, सामाजिक न्याय एवं देश की एकता-अखंडता पर प्रकाश डाला जाएगा।
जिला कांग्रेस कमेटी ने इस अवसर पर समस्त वरिष्ठ कांग्रेसजन, विधायक एवं पूर्व विधायक, प्रदेश, जिला एवं ब्लॉक कांग्रेस पदाधिकारी, पूर्व महापौर, पूर्व सभापति, पूर्व जिला/जनपद सदस्य, पूर्व पार्षद, एल्डरमेन सहित कांग्रेस के सभी अनुषंगी संगठनों—महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल कांग्रेस, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस, आदिवासी कांग्रेस, मछुआ कांग्रेस, मजदूर कांग्रेस, विधि प्रकोष्ठ, झुग्गी-झोपड़ी कांग्रेस, आईटी सेल, किसान कांग्रेस, कर्मचारी कांग्रेस, अल्पसंख्यक कांग्रेस एवं खेल प्रकोष्ठ—के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की गरिमामयी उपस्थिति की अपील की है।
इसके साथ ही जोन, सेक्टर, बूथ अध्यक्ष, सरपंच, पंच एवं समस्त कांग्रेस कार्यकर्तागण से समारोह में उपस्थित होकर गणतंत्र दिवस को उत्साह, अनुशासन और राष्ट्रीय भावना के साथ मनाने का आग्रह किया गया है। जिला कांग्रेस कमेटी ने सभी से समय पर पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहभागिता निभाने की अपील की है।



