सेवा और स्वावलंबन सिखाता है मन की बात का हर एपिसोड – कविंद्र जैन

धमतरी (प्रखर) देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 130 वें मन की बात कार्यक्रम में अनेक सामाजिक, आर्थिक, वैश्विक एवं सांस्कृतिक विषयों पर प्रकाश डाला। भाजपा नेता कविंद्र जैन ने पोस्ट ऑफिस वार्ड स्थित बूथ क्रमांक 178 में स्थानीय लोगों के साथ बैठकर मन की बात कार्यक्रम का श्रवण किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को मतदाता दिवस की बधाई दी। उन्होंने देश को बेहतर नेतृत्व देने में मतदान को एकमात्र साधन बताते हुए इसे एक उत्सव के रूप में मनाने की सलाह दी। श्री मोदी ने स्टार्ट अप को विकसित भारत के संकल्प सिद्ध करने का प्रमुख माध्यम बताया। श्री मोदी ने देश के अलग अलग हिस्सों में समाज के कल्याण के लिए चलाए जा रहे उल्लेखनीय अभियानों का जिक्र किया। पर्यावरण और स्वच्छता को लेकर भी देश में चल रहे उल्लेखनीय कार्यों को प्रधानमंत्री अपने मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से देशवासियों के समक्ष लाकर सभी को प्रेरणा देने का कार्य करते हैं। श्री जैन ने बताया कि मोदी जी की मन की बात का प्रत्येक एपिसोड हमे सेवा और स्वावलंबन सिखाता है। मन की बात कार्यक्रम देश भर में इतना लोकप्रिय हो चुका है कि अब इसे देश के प्रत्येक, गांव, मोहल्लों और वार्डों में नियमित रूप से सुना जाता है। नरेंद्र बया, अंजनी महार, गायत्री बाई बर्मा, खिलेश्वरी बर्मा, यश बैद, विजय कुमार पटवा सहित बूथ वासियों ने साथ मिलकर मन की बात कार्यक्रम का श्रवण किया।



