
रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गई है। दरअसल छत्तीसगढ़ में कुछ ही महीने के अंदर विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में राजनीतिक पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. वहीं कई बड़े मंत्रियों का दौरा भी लगातार जारी है।
इसी बीच खबर आ रही है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 13 अगस्त को छत्तीसगढ़ आएंगे। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने इसकी जानकारी दी है। इसके बाद सरकार और संगठन ने उनके स्वागत की तैयारी प्रारंभ कर दी है। बताया जाता है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बैज खड़गे से अपनी कार्यकारिणी को ओके करवा सकते हैं। इसके अलावा चुनाव में पार्टी और सरकार जनता से क्या क्या वादे करना चाहती है, इसको लेकर भी कुछ मुददे फायनल हो सकते हैं।
सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की सभा राजधानी में हो सकती है या फिर सरगुजा संभाग के किसी इलाके में। बस्तर में चूंकि प्रियंका गांधी आ चुकी हैं इसलिए खड़गे की सभा सरगुजा या दुर्ग संभाग में हो सकती है जोकि कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती देने वाले हैं।



