जीएसटी : उद्योगपति संजय शेण्डे गिरफ्तार, 14 दिन की रिमाण्ड में, 10.14 करोड़ की टैक्स चोरी करने का आरोप

रायपुर(प्रखर)। छत्तीसगढ़ के जीएसटी आयुक्त ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए 10.14 करोड़ की टैक्स चोरी करने वाले कारोबारी संजय शेण्डे को गिरफ्तार किया है. एक प्रेस विज्ञप्ति में जीएसटी कमिश्नर आइआरएस अबू सामा ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आरोपी कारोबारी संजय शेण्डे को जीएसटी की टीम ने कल गिरफ्तार किया है तथा 14 दिन की रिमाण्ड में लिया है.
कमिश्नर के पत्र के मुताबिक इंटलीजेंस सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर पता चला कि आरोपी की तीन कंपनियां ज्येाति ट्रेडिंग, क्ल्फिो ट्रेडिंग, एस एस इंडस्ट्रीज तथा साई इंटरप्राइजेस ने विभिन्न तरीकों से जीएसटी की चोरी की है. इसके प्रमाण के तौर पर फर्जी बिल इत्यादि कागजात मिले हैं. कंपनी का रायपुर के साथ साथ बिलासपुर में भी कारोबार है नतीजन जांच जारी है. जांच में पता चला है कि आरोपी कारोबारी संजय शेण्डे ने छत्तीसगढ़ सहित नई दिल्ली में 22 अवैधानिक व्यापारिक प्रक्रिया के तहत व्यापार करते हुए अनुमानित 10.14 करोड़ के टैक्स की चोरी की है. फिलहाल इस मामले मेंं और जानकारी मिलने की उम्मीद है.
