
रायपुर । भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा अभनपुर मंडल के तत्वावधान में ग्राम सिवनी में आयोजित छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद स्व. मिनीमाता की पुण्यतिथि एवं लाभार्थी सम्मेलन में गांव के विशिष्ट लोगों का सम्मान का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक बजाज ने इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मिनीमाता त्याग तपस्या की प्रतिमूर्ति थी। उन्होंंने नारी उत्थान, नारी जागरण, नारी को समाज में उच्च स्थान दिलाने की दिशा में जीवन समर्पित किया. वे महान तपस्वी, कर्मठ समाजसेविका थीं. उन्हें छत्तीसगढ़ क्षेत्र की प्रथम महिला सांसद होने का गौरव प्राप्त है. उनके विचार सदैव अमर रहेंगे।
अशोक बजाज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा समाज के अंतिम व्यक्ति के हितों के बारे में कल्याणकारी योजनाएं बनाई गई हैं, जिसमें किसान सम्मान निधि, उज्जवला गैस योजना, शौचालय निर्माण योजना, जन धन बैंक खाता, कोरोना काल में फ्री वेक्सीनेशन, जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत हर घर नल हर घर जल योजना जैसे अनेक योजनाओं के द्वारा सबके जीवन स्तर को ऊपर करने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमें अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए युवा पीढ़ी को नशापान से दूर करना है तभी समाज की संस्कृति व परम्परा की रक्षा कर पाएंगे. कार्यक्रम में ग्राम के वरिष्ठ लोगों को श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया।
