
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को प्रेस वार्ता कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला है। उनके साथ प्रेसवार्ता में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने 3 अक्टूबर को बस्तर बंद की घोषणा की है। बैज ने कहा कि केंद्र सरकार नगरनार स्टील प्लांट को बेचने का साजिश कर रही है। यह बस्तर की भावनाओं के खिलाफ है। इसके विरोध में 3 अक्टूबर को बस्तर बंद रहेगा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा की प्रधानमंत्री नगरनार स्टील प्लांट का उद्घाटन करने आ रहे हैं। हमने कहा था कि इसे निजी हाथों में देने की बजाय राज्य सरकार को दे दिया जाए। बस्तर के लोग इससे आक्रोशित हैं। कांग्रेस चाहती है की प्रधानमंत्री बस्तर के लोगो को आश्वस्त करे की था प्लांट निजी हाथों में नहीं बिकेगा। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि राज्य सरकार नगरनार स्टील प्लांट के निजीकरण के विरोध में है। हमें केंद्र सरकार को लिखकर दिया था कि यदि केंद्र सरकार नगरनार स्टील प्लांट नहीं चला सकती तो राज्य सरकार को दे दे। राज्य सरकार नगरनार स्टील प्लांट को खरीदने को तैयार है। इस संबंध में हमने विधानसभा से भी प्रस्ताव पास किया है, लेकिन मोदी सरकार हमें इसकी अनुमति नहीं दे रही है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री बिलासपुर आए और झूठ परोसकर चल दिए। प्रधानमंत्री जी से कहना चाहूंगा की 2014 से जब तक छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार रही धान की खरीदी कम होती गई। भाजपा के लोग धान के बोनस की बात कर रहे है और भारत सरकार ने ही बोनस देने से मना किया है, हम तो देना चाहते हैं। हमने तो किसानों के लिए किसान न्याय योजना लागू की।
रेलवे की स्थिति पर भूपेश बघेल ने कहा कि बाकि दिन तो छोड़िए जब प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ आए उस दिन भी 34 यात्री ट्रेने बंद थी। इतिहास में छत्तीसगढ़ की इतनी ट्रेन बंद नहीं रही। प्रधानमंत्री जी छत्तीसगढ़ के लोगों से किस बात का बदला ले रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा सबको आवास देंगे, छत्तीसगढ़ सरकार ने तो राशि जारी की लेकिन मोदी जी कम से कम केंद्रांश ही जारी कर देते।



