
नई दिल्ली। बिहार की नीतीश सरकार ने जातिगत जनगणना कराई है। आज दो अक्टूबर को इसके आंकड़े जारी कर दिए गए। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस रिपोर्ट के सहारे केंद्र सरकार पर हमला बोला है। राहुल गाँधी ने कहा कि, “बिहार की जातिगत जनगणना से पता चला है कि वहां OBC + SC + ST 84% हैं। केंद्र सरकार के 90 सचिवों में सिर्फ़ 3 OBC हैं, जो भारत का मात्र 5% बजट संभालते हैं। इसलिए, भारत के जातिगत आंकड़े जानना ज़रूरी है। जितनी आबादी, उतना हक़ – ये हमारा प्रण है।” बता दें कि राहुल गांधी पिछले कई दिनों से ओबीसी समुदाय को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर हैं।
वहीं जातिगत जनगणना के आंकड़े जारी होने के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट कर लिखा-“आज गांधी जयंती के शुभ अवसर पर बिहार में हुई जाति आधारित जनगणना के आंकड़े प्रकाशित हो गए हैं. जाति आधारित गणना के काम में लगी पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई. जाति आधारित गणना का प्रस्ताव पारित हुआ” विधानमंडल में सर्वसम्मति से।”



