
रायपुर। केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आज सुबह रायपुर पहुंचे हैं। एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा के दौरान आम आदमी पार्टी के ‘पीएम मोदी मोस्ट करप्ट’ वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को ईमानदारी का सर्टिफिकेट बांटने का अधिकार किसने दिया है? सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया जेल में हैं, संजय सिंह जेल में जा रहे हैं। अब किसकी बारी है, यह मीडिया की हेडलाइन बनने की तैयारी है।
अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि लोग अरविंद केजरीवाल के ऊपर हंस रहे हैं, चेहरे का तनाव देख रहे हैं? जिसका उपमुख्यमंत्री जेल में है, जिसके स्वास्थ्य मंत्री जेल में है, जिनका शिक्षा मंत्री जेल में है, जिसके पार्टी के सांसद से लेकर विधायक जेल में है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि इंडिया अगेंस्ट करप्शन का नारा देकर आए थे, और भ्रष्टाचार में डूबे हुए पाए गए। आम आदमी पार्टी के स्वास्थ्य मंत्री को भ्रष्टाचार के चलते इस्तीफा देना पड़ा। इसका अरविंद केजरीवाल के पास कोई जवाब नहीं है। शराब घोटाले में शर्मसार होना पड़ा है।