
रायपुर। प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे जोगी समर्थक और किसान नेता योगेश तिवारी आज अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गए हैं। बताया जा रहा कि वे बेमेतरा से दावेदारी भी कर रहे हैं। इसके पूर्व योगेश तिवारी रायपुर दक्षिण से भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़े और हारे है। कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, सांसद सुनील सोनी समेत अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे.
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा, 12 करोड़ शौचालय, 80 करोड़ लोगों को भोजन, 4 करोड़ लोगों के लिए आवास, 45 करोड़ लोग के खाते खुले, ये सब नरेंद मोदी के नेतृत्व में हुआ. कांग्रेस सरकार ने 16 लाख लोगों को आवास नहीं दिया। जो गरीबों का आवास छिनेगा उसे छत्तीसगढ़ में राज करने का अधिकार नही हैं। छत्तीसगढ़ की गलियों में कसम खाने वाले वाले आज तक शराबबंदी नहीं हुआ। 10 लाख युवाओं का बेरोजगारी भत्ता, 2 लाख दैनिक स्थायी कर्मचारी को नियमित का वादा अधूरा है।



