राष्ट्रीय
भारतीय वायु सेना का ट्रेनर विमान दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलटों की मौत की सूचना

मेडक। तेलंगाना के मेडक जिले में सोमवार सुबह लगभग 8:55 बजे भारतीय वायुसेना का एक ट्रेनर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हादसा डिंडीगुल स्थित वायु सेना अकादमी के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि ट्रेनर जेट क्रैश में दो पायलट की मौत हुई है। जिनमें से एक कैडेट पायलट और ट्रेनर था।
समाचार एजेंसी ने भारतीय वायु सेना के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि AFA हैदराबाद से नियमित ट्रेनिंग उड़ान के दौरान आज सुबह एक पिलाटस PC 7 MK II विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। भारतीय वायुसेना ने भी विमान में सवार दोनों पायलटों की मौत हो गई।



