छत्तीसगढ़राजनीति

बलौदा बाजार जिले के तीन विधानसभा में दो में कांग्रेस तो, मुख्यालय में बीजेपी ने मारी बाजी

बलौदा बाजार ( प्रखर )। रविवार अल सुबह बलौदा बाजार जिले के कृषि उपज मंडी में सुबह 7 बजे से ही अधिकारी कर्मचारियों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम से वी वी पैट मशीनों से पहले बैलट पेपरो की गिनती शुरू हुई । उसके बाद वोटिंग मशीनों की गिनती की गई। शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को बड़ी बहुमत के साथ आगे बढ़ते हुए दिखाया गया जिसमें कांग्रेस प्रत्याशियों सहित कार्यकर्ताओं में एक जीत की उमंग लहर दिखाई पड़ी किंतु जैसे-जैसे 9 वें राउंड के आगे बढ़ते गया दसवें राउंड के बाद से बलौदा बाजार विधानसभा में कांटे की टक्कर देखने को मिला जहां भाजपा प्रत्याशी टंक राम वर्मा कांग्रेस प्रत्याशी शैलेश नितिन त्रिवेदी को हरा कर काउंटिंग में 2000 से ढाई हजार मतों में बढ़त बनाते हुए नजर आ रहे थे जब 14 से 15 राउंड की गिनती हुई तो टंक राम वर्मा अपनी बढ़त कायम रखते 22 वे राउंड तक 15020 वोटो से जीत दर्ज किये। वहीं क्षेत्र क्रमांक 46 भाटापारा विधानसभा की बात की जाए तो शुरुआती रुझानों में 8 से 9 राउंड तक वर्तमान विधायक शिवरतन शर्मा द्वारा बढ़त बना कर आगे बढ़ रहे थे किंतु दसवीं, 11वें राउंड से कांग्रेस प्रत्याशी इंद्र शाव द्वारा बढ़त जो बनाया गया वह काम नहीं हुए और बढ़ते ही गए और अंतिम 20 वे राउंड तक 11344 मत अधिक प्राप्त कर भाजपा दिग्गज दो बार के विजय प्रत्याशी शिवरतन शर्मा को मात देकर जीत अपने नाम किया। कसडोल विधानसभा में शुरुआती रुझानों में कांटे की टक्कर तो देखने को मिले किंतु दूसरे तीसरे राउंड से ही कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी संदीप साहू द्वारा दूसरे तीसरे राउंड से ही बढ़त बनाते हुए अंतिम 20 वें राउंड तक बढ़त बनाते हुए 33765 मतों से जीत दर्ज किया।

देर रात तक आतिशबाजी

बलौदाबाजार विधानसभा में दस वर्षों बाद भाजपा का कब्जा हुआ है, जिसकी खुशी कार्यकर्ताओं के चेहरों पर नजर आ रही है। इस चुनाव में भाजपा ने पूरी तरह से एकजुटता से काम किया है, जिसका परिणाम जीत के साथ मिला है। बलौदा बाजार विधानसभा में विजयी होने पर देर रात तक नगर के गार्डन चौकए नया बस स्टैण्ड, अंबेडकर चौक, गांधी चौक समेत चौक चौराहों पर कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर आतिशबाजी की गई और भाजपा कार्यालय में भी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया। इसके विपरीत कांग्रेस कार्यालय में सन्नाटा पसरा रहा तथा कांग्रेस कार्यालय में लाईट तक नहीं जलाई गई।

बलौदा बाजार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 45 में इन प्रत्याशियों को मिला इतना वोट

  • शैलेश नितिन त्रिवेदी-93635
    *राज एडवोकेट राजकुमार पात्रे-9719
    *संतोष कुमार यदु – 1734

भाटापारा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 46 से इन प्रत्याशियों को इतने मत मिले

  • शिवरतन शर्मा- 82750
  • खेम दास टंडन-2411
    *जितेंद्र बंजारे (जीतू)-2280

कसडोल विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 44 से इन प्रत्याशियों को इतने मत मिले

  • धनीराम धीवर – 102597
  • डॉ. डी डी बरता मासी -6319
  • गोरेलाल साहू – 5395
    *मनोज कुमार आडिल -4926
  • प्रीत लाल कुर्रे- 3132
  • मनहरण दास गुरु गोसाई-1870

बीजेपी कांग्रेस सीधे मुकाबले में इन प्रत्याशियों को इतने मत मिले

क्षेत्र क्रमांक 46 भाटापारा में भाजपा प्रत्याशी शिवरतन शर्मा को 82750 मत मिले
कसडोल विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 44 में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी धनीराम धीवर को 102597
बलौदा बाजार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 45 में कांग्रेस प्रत्याशी शैलेश नितिन त्रिवेदी को 93635 मत मिले।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button