राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक शंकरदाह एन.एस.एस .कैंप में सेवाएं।
धमतरी — सेवा ही मूल धर्म है । इसी विचार को धारण करके राष्ट्रीय सेवा योजना शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरेंगा के स्वयंसेवक ग्राम पंचायत शंकरदाह में सेवाएं दे रहे है। कार्यक्रम का शुभारंभ में मां सरस्वती के द्वीप प्रज्वलन व एन. एस .एस. ध्वजारोहण कर हुआ।
इस अवसर पर सरपंच ग्राम पंचायत शंकरदाह के नरेंद्र कुमार साहू के आशीर्वचन एवं उपसरपंच सोमन लाल साहू एवं विशिष्ट अतिथि एवं सहयोगी रामानंद साहू के मार्गदर्शन में यह सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम अधिकारी रा.से.यो.शेषनारायण गजेंद्र के द्वारा शिविर प्रतिवेदन अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में प्रशिक्षणार्थियों की संख्या , शिविर उद्देश्य ,लक्ष्य विभिन्न कार्यक्रम सविस्तार जानकारी दिया गया।
प्रथम दिवस एन.एस.एस. के स्वयंसेवकों के द्वारा कैंप स्थल गोंडवाना समाज एवं साहू भवन के कमरों, मैदानों, द्वार के आसपास के स्थानो का साफ सफाई किया गया। भोजन पश्चात कार्यक्रम अधिकारी शेष नारायण गजेंद्र के द्वारा दल निर्माण एवं कार्य विभाजन किया गया।
द्वितीय दिवस स्वयंसेवकों के द्वारा प्रभात फेरी के माध्यम से स्वच्छता व स्वास्थ्य की जानकारी दी गई। तत्पश्चात योग सत्र अंतर्गत योग और व्यायाम के माध्यम से स्वस्थ रहने के नुस्खे बताए गए।
परियोजना कार्य अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शंकरदहा के मैदान की साफ सफाई किया गया। बौद्धिक सत्र के अंतर्गत खिलेंद्र साहू संगीत शिक्षक अजीम प्रेम जी स्कूल शंकरदाह के द्वारा संगीत शिक्षण के महत्व संगीत में कैरियर निर्माण आदि विषयों पर सविस्तार अपना मार्गदर्शन दिया। सुरेश कुमार साहू व्याख्याता मंच संचालक कवि के द्वारा मंच संचालन के विभिन्न आयाम कविता लिखने की शैली बोलने की कला आदि विषयों पर मार्गदर्शन दिया। विशेष मिथिलेश रत्नाकर सहायिका कार्यकर्ता, शेषनारायण शिविर नायक , युगेश्वरी सिन्हा शिविर नायिका कु रोमा साहू विनीता ध्रुव।




