छत्तीसगढ़
केंसर पीड़ित छात्रा की इलाज हेतु 25 हजार की मदद
धमतरी — स्वामी आत्मानंद शा.उ.मा.वि.चर्रा के शिक्षकों एवं छात्रों ने एक कैंसर पीड़ित कक्षा पहली की छात्रा को उनके इलाज हेतु मानवता का परिचय देते हुए 25 हजार रुपये की मदद की है।
प्राचार्य देवेंद्र दादर ने जानकारी देते हुए बताया कु.खुशबू ध्रुव कक्षा पहली की छात्रा है।जो ब्लड केंसर से पीड़ित है।जिसकी इलाज हेतु 25 हजार रुपये का सहयोग राशि प्रदान किया गया।साथ ही उनकी स्वस्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना की गई है।




