पार्षद हाशमी के प्रयास से नवागांव वार्ड में एक और आंगनबाड़ी केंद्र खुला
पूर्व पार्षद कार्यकाल में दो आंगनबाड़ी केंद्र और भवन निर्माण करवाए थे
बच्ची रूपाली के हाथों पार्षद हाशमी ने फीता कटवाकर आंगनबाड़ी केंद्र का शुभारंभ किए
धमतरी– शहर के नवागांव वार्ड में एक और आंगनबाड़ी केंद्र का शुभारंभ हुआ है। एफसीआई गोदाम के आसपास के एरिया, किसान राइस मिल के आसपास, चौहान गली और जयंती सिन्हा घर तरफ के एरिया में बच्चो और गर्भवती महिलाओं को आंगनबाड़ी केन्द्र बहुत दूर पड़ता था। वार्डवासियों की इन तकलीफों को पार्षद हाशमी ने गंभीरता से लेकर कलेक्ट्रेट एवं महिला बाल विकास में आवेदन दिया और लगातार प्रयास किया, जिसका परिणाम है नवागांव वार्ड में एक और आंगनबाड़ी केंद्र की स्वीकृति मिली। इसका गुरुवार को किसान राइस मिल एरिया में बच्ची रूपाली साहू के हाथों पार्षद अवैश हाशमी ने फीता कटवाकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी चित्ररेखा यादव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गौरी राजपूत, रशीदा बेगम, मितानिन जमीला बेगम, वार्डवासी सावित्री ध्रुवंशी, पन्ना साहू, कुंती सोनी, रूही अहिरवार, कृष्णा साहू, करण साहू, तेजांश साहू, पूजा ध्रुव, गीतांजली ध्रुव, आदि मौजूद थे। वार्डवासियों ने पार्षद अवैश हाशमी और परियोजना अधिकारी का आभार व्यक्त किया।
नवागांव वार्ड में बना था छत्तीसगढ़ का पहला शहरी आंगनबाड़ी भवन
पार्षद अवैश हाशमी ने अपने पूर्व नवागांव वार्ड के पार्षद कार्यकाल में दो आंगनबाड़ी केंद्र और संघर्ष कर शासकीय जमीन खोजकर पटवारी से संपर्क कर नक्शा खसरा बनवाकर दो भवन निर्माण करवाया था, जिसमे नवागांव वार्ड के शीतला मंदिर के पीछे का भवन छत्तीसगढ़ का पहला शहरी आंगनबाड़ी केंद्र भवन बना। उसके बाद औधोगिक वार्ड के पार्षद बनने पर स्टेशन पारा झुग्गी झोपड़ी बस्ती में रेलवे की जमीन होने के कारण वहां शासकीय जमीन मिलना मुश्किल था तो वहां लगातार प्रयासरत रहे। जिसका परिणाम वहां श्यामलाल साहू ने झुग्गी झोपड़ी में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र के लिए भवन बनाने पार्षद हाशमी के व्यवहार और कार्यशैली से प्रभावित होकर जमीन दान की जिस पर हाशमी के प्रयास पर स्टेशनपारा में दो आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण की स्वीकृति मिली। आज झुग्गी झोपड़ी बस्ती वालों के बच्चों को टपकते हुए झुग्गी झोपड़ी से बेहतर पक्का निर्माण आंगनबाड़ी भवन नसीब हुआ है।
नवागांव में विकास के अनेक काम हुए स्वीकृति
वर्तमान में नवागांव वार्ड के पार्षद रहते हुए शहर का सबसे बड़ा दूसरा नंबर का विशाल ओवर हैंड टैंक निर्माण एवं गौठान निर्माण करवाया। शासकीय प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला भवन का निर्माण करवाया, पिछले कार्यकाल में और अब महापौर विजय देवांगन से निवेदन और प्रयास कर नवागांव वार्ड मे शासकीय हाई स्कूल भवन निर्माण की स्वीकृति करवाया जिसका शिलान्यास महापौर के हाथों करवाया। शिक्षा के साथ साथ स्वास्थ्य का भी पूरा ख्याल कर हमर क्लीनिक अस्पताल संचालित है। उसके लिए भव्य अस्पताल भवन का निर्माण कार्य जारी है। नवागांव वार्ड के झुग्गी झोपड़ी बस्ती को तब्दील करने उनका बेहतर पक्का मकान बनवाने लगातार प्रयास कर लगभग 384 पट्टा बनवाया और सबका फार्म भरवाया जिसका परिणाम आज लगभग 250 से ज्यादा झुग्गी झोपड़ी वालो का पक्का मकान निर्माण स्वीकृत करवाए जिसमे ज्यादातर बन चुका है और बाकीयों का निर्माण कार्य जारी है। चारों तरफ सड़क और नाली निर्माण करवाया इसके अलावा सभी समाज के लिए भव्य सामुदायिक भवन स्वीकृत करवाया जिसका निर्माण कार्य जारी है। मुक्तिधाम जीर्णोधार, गंगा तालाब सौंदर्यीकरण और किसानों,ग्रामीणों और शहर वासियों को आने जाने और शहर के मुख्य मार्ग में दबाव कम हो उसके लिए बेहतरीन लाइट मोटर विकल गाड़ियों के लिए शहरी वैकल्पिक बाईपास मार्ग गंगा तालाब गोल्डन रोड केनाल पर डामरीकरण कार्य की स्वीकृति करवाया जिसका शिलान्यास हो चुका है। इस तरह उनकी कार्यशैली उनकी कार्यकुशलता को दर्शाता है जिसका परिणाम है कि जिस क्षेत्र में वो कार्य करते हैं वह क्षेत्र विकास के आयाम को गढ़ता है जिसकी प्रसंशा वार्ड के साथ साथ शहर वासी भी करते हैं।




