छत्तीसगढ़
करेली बड़ी हाई स्कूल में आनंद मेला 11 को, मैदान की साफ सफाई में जूटे छात्र-छात्राएं
धमतरी — शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करेली बड़ी में आनंद मेला का कार्यक्रम 11 अक्टूबर सोमवार को रखा गया है। जिसकी तैयारी में छात्र-छात्राएं जूटे हुए हैं। मैदान की साफ- सफाई का जिम्मा बालिकाओं ने उठाया एवं कांटों खतपतवार को साफ करने बालकों ने किया । संस्था के प्राचार्य किशोर कुमार जांगड़े ने बताया बच्चों के भीतर पाक कला का गुण एवं व्यावसायिक कला भीतर रहती है इस आयोजन से यह कला निखर कर सामने आएगी। व्याख्याता बृजेश कुमार एवं शायर जितेंद्र सुकुमार साहिर ने बताया समोसा, पास्ता, चाइनीस पकोड़ा, अंकुरित अनाज, मैगी, पूड़ी छोले, आलू गुंडा, गुपचुप, चार्ट पापड़ी, मोमोज,रसगुल्ला, ढोकला, ब्रेड चाय बिस्कुट, पूरी,आलू भजिया चिप्स, पान, इडली,गुंडा अप्पे ढोकला, अइरसा आदि का स्टाल लगेगा।




