छत्तीसगढ़

अग्निवीर थल सेना भर्ती में शारीरिक दक्षता के लिए चयनित,जिले के युवाओं को मिलेगी निशुल्क बस सुविधा

15 दिसम्बर तक पंजीयन करा सकेंगे पात्र अभ्यर्थी

उत्तर बस्तर कांकेर – अग्निवीर थल सेना में भर्ती के लिए आगामी 15 से 23 दिसम्बर तक जांजगीर-चांपा के खोखरा भाटा स्थित पुलिस लाइन में भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। इसमें भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को जिला प्रशासन की ओर से निःशुल्क बस सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। उल्लेखनीय है कि अग्निवीर थल सेना भर्ती रैली के लिए इसी साल अप्रैल माह में ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) आयोजित की गई थी, जिसमें पात्र अभ्यथियों की शारीरिक दक्षता और चयन परीक्षा का आयोजन जांजगीर-चांपा में 15 से 23 दिसम्बर तक जांजगीर के खोखराभाठा स्थित पुलिस लाइन में आयोजित किया जाएगा। जिला परिवहन अधिकारी ने जानकारी दी है कि 17 दिसम्बर को शारीरिक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित होने वाले कांकेर जिले के पात्र परीक्षार्थियों को 16 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे एवं 20 दिसम्बर की परीक्षा मे सम्मिलित होने वाले युवाओं के लिए 19 दिसम्बर 2023 को प्रातः 10 बजे जिला रोजगार कार्यालय कोड़ेजुंगा कांकेर से निःशुल्क बस सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जो पुलिस लाईन खोखराभाठा जांजगीर-चांपा के लिए रवाना होगी। निःशुल्क बस सुविधा का लाभ लेने के लिए पात्र अभ्यर्थी अपना पंजीयन जिला रोजगार कार्यालय कोड़ेजुंगा कांकेर में 15 दिसम्बर 2023 तक करवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए परीक्षार्थी मोबाइल नम्बर 8305299139 और 6265087948 पर संपर्क कर इस संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button