कुर्मी आइडल नृत्य-2023 के लिए हुआ आडिशन
धमतरी – छत्तीसगढ़ प्रदेश कूर्मि क्षत्रिय समाज के प्रांतीय अधिवेशन व कूर्मि संझा 23 व 24 दिसम्बर को पुरानी मंडी कुरूद जिला धमतरी में होने जा रहा है। समाज की प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के लिए युवा समिति छत्तीसगढ़ प्रदेश कूर्मि क्षत्रिय समाज द्वारा कूर्मि आइडल नृत्य 2023 का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत् सामूहिक नृत्य व एकल-युगल दोनों में पांच-पांच पुरस्कार रखे गए हैं। इसके साथ ही प्रत्येक प्रतिभागी को प्रतीक चिन्ह, मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। इसके लिए भिलाई व रायपुर के बाद 17 दिसम्बर को दुर्ग में दिल्लीवार कूर्मि भवन सुभाष नगर में आडिशन लिया गया। इसमें 14 एकल युगल व समूह ने अपना आडिशन दिया। इसके बाद अंतिम आडिशन आज 19 दिसम्बर को चंद्राकर भवन कुरूद जिला धमतरी में लिया गया। चयनित प्रतिभागियों को ही कूर्मि आइडल नृत्य 2023 में स्थान मिल पाएगा। कुर्मी आइडल नृत्य का कुर्मी भवन में आयोजन हुआ जिसमें संयोजक प्रदीप देशमुख कोठिया, योगेश्वर देशमुख, कमलेश देशमुख, छत्रपाल बैस, खिलेंद्र चंद्राकर, नेहा चंद्राकर, नमिता चंद्राकर उपस्थित थे।
