छत्तीसगढ़राजनीति

हमारा बजट मोदी की गारंटी, इनका एटीएम का बजट होता था, अजय चंद्राकर ने विपक्ष पर साधा निशाना

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान गुरुवार को अनुपूरक मांगों पर चर्चा के दौरान अजय चंद्राकर ने कहा कि उनके 5 साल के बजट और हमारे बजट में बहुत अंतर है। हमारा बजट मोदी जी की गारंटी का बजट है, लेकिन इनका बजट एटीएम का बजट होता था। आपकी न्याय योजना केवल हाईकमान तक पहुंची है। यह बजट और भी ऊपर जाता था।

उन्होंने कहा कि 25 तारीख को छुट्टी नहीं रहेगी, 25 तारीख को हम दो साल का बोनस देंगे, और प्रशासन ऐसे चलती है। महतारी वंदन योजना पर सवाल उठाने का नैतिक अधिकार आपको किसने दिया। यह योजना महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए आवश्यक है। इसे भाजपा ने महसूस किया है, और हम यह भी देखेंगे पूरी तरह की कितने विवाहित है और कितने अविवाहित है। कांग्रेस की आदत है, गरीबों का मजाक बनना।

कवर्धा में हुए झंडे मामले और साजा में हुई भुवनेश्वर साहू की हत्या का मामला उठाते हुए कहा कि इस पर सीबीआई की जांच होनी चाहिए। धर्मांतरण के मामले पर कहा कि आप धर्मांतरण के मामले पर किसी व्यक्ति को संरक्षण दोगे, यह गलत है। पत्रिका किलोल का जिक्र करते हुए कहा कि आखिरकार उसका क्या हुआ और उसके पीछे कितना पैसा गया। इस पर जांच करना आवश्यक है।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button