महाराष्ट्र

बिस्किट के पैकेट में पैक करके ला रहे थे कई अद्भुत सांप, एयरपोर्ट पर गिरफ्तार

मुंबई। मुंबई का छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा दुनिया के सबसे बिजी हवाई अड्डे में से एक है। यहां से दुनिया के लगभग हर कोने के लिए फ्लाइट मिलती है। हर रोज यहां से सैकड़ों उड़ाने उड़ान भरती हैं। लाखों यात्री अपने गंतव्य के लिए रवाना होते हैं और यहां आते हैं। इस समय त्योहारों का वक्त और ऐसे में यहां और भी ज्यादा चल-पहल है। इसे देखते हुए सुरक्षाबल भी अतिरिक्त सावधान हैं। इसी बीच यहां एयरपोर्ट पर तैनात राजस्व ख़ुफ़िया निदेशालय को कुछ ऐसा मिला कि सबही हक्के-बक्के रह गए।

21 दिसंबर को बैंकॉक से आ रहे एक यात्री को डीआरआई के अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर रोका। यात्री और उसके सामान की जांच की गई। सामान की जांच के दौरान अधिकारियों को बिस्किट और केक के पैकेट के अंदर छिपाए गए नौ बॉल पायथन और दो कॉर्न स्नेक मिले। अधिकारियों ने जब इन सांपों को देखा तो उनके होश उड़ गए। सभी सांप विदेशी प्रजाति के थे और इन्हें तस्करी करके लाया जा रहा था।

डीआरआई ने बताया कि यह सांप भारत की जलवायु में जीवित नहीं रह सकते हैं। इसलिए इन सभी सांपों को बैंकॉक वापस भेजा जायेगा। इस मामले में एक अधिकारी ने बताया कि बॉल पायथन और कॉर्न स्नेक स्वदेशी प्रजातियां नहीं हैं और इन्हें जंगली जीवों और वनस्पतियों की लुप्तप्राय प्रजातियों में अंतरराष्ट्रीय व्यापार पर कन्वेंशन और आयात नीति का उल्लंघन करके लाया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button