सिंध शक्ति महिला संगठन द्वारा किया गया नव निर्वाचित पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष और पदाधिकारी का अभिनंदन
धमतरी — सिंध शक्ति महिला संगठन की महिलाओं ने आज पूज्य सिंधी पंचायत धर्मशाला में पहुंचकर नवनिर्वाचित पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष चंदू जसवानी,उपाध्यक्ष रामचंद्र वाधवानी, किशोर चारवानी का स्वागत किया। आगामी समय में महिलाओं को आगे कैसे लाना है इस बात पर भी चर्चा हुई ।धर्मशाला को बनाना है उसे पर भी चर्चाएं चली इसके साथ ही साथ कोचिंग की कक्षाओं के बारे में भी एवं घरेलू महिला उद्योग के बारे में वार्तालाप हुआ और समाज में महिलाओं का स्थान सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया सभी बातों का सम्मान करने का अध्यक्ष चंदू भैया एवं उनकी टीम ने साथ में मिलकर काम करेंगे और अच्छे से समाज को ऊंचे स्थान पर पहुंचाएंगे तथा किस तरह से समाज का नाम एवं धमतरी का नाम आगे बढ़ाएंगे इस अवसर पर महिला मंडल की अध्यक्ष सुश्री पार्वती वाधवानी, सचिव साक्षी वाधवानी, उपाध्यक्ष शारदा चावला ,रोमा आहूजा ,राखी पंजवानी शोभा बक्तानी रिया सोनेटा, किरण ग्वालानी, सरला डडवानी ,प्रीति पिंजनी, जया चावला, संगीता वाधवानी ,मोना वाधवानी ,तान्या चावला, पलक सुंदरानी आदि ने श्री फल शाल एवं गुलदस्ते से स्वागत किया।
