महिमा सागर वार्ड स्थित शीतला तालाब का सौंदर्यी करण कार्य का भूमि पूजन महापौर विजय देवांगन की उपस्थिति में नारी शक्तियों द्वारा किया गया
धमतरी – महिमा सागर वार्ड स्थिति शीतला तालाब का सौंदर्यी करण कार्य का भूमि पूजन विधि विधान से पूजा पाठ कर महापौर विजय देवांगन,एमआईसी सदस्य राजेश ठाकुर,राजेश पांडे,केंद्र कुमार पेंदरिया,कमलेश सोनकर,वार्ड पार्षद दीपक सोनकर,पार्षद सोमेश मेश्राम सहित नारी शक्तियों द्वारा सम्पन्न हुआ।
भूमि पूजन होने पर वार्ड वासीयों ने महापौर विजय देवांगन,वार्ड पार्षद दीपक सोनकर एवं पूरे नगर निगम का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किया है।
भूमि पूजन के पश्चात उपस्थित जनों को संबोधित करते महापौर ने कहा कि पार्षद की मांग अनुसार वार्ड में विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इसी कड़ी में तालाब सौंदर्गीकरण कराया जाएगा। जिसका भूमिपूजन किया जा रहा है। जिसका अतिशीघ्र निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि निगम द्वारा मूलभूत सुविधा से सम्बंधित रोड-नाली निर्माण तथा मुक्तिधाम उन्नयन, तालाब सौंदर्गीकरण सहित अन्य कार्यों को प्राथमिकता के साथ किया गया है. नगर निगम के हमारे टीम द्वारा लगातार शहर के प्राचीन तालाबों को सहेजने सौंदर्यीकरण करने के साथ-साथ गर्मी के मौसम में जल स्तर को बनाए रखने तालाबों में उचित जल भराव हेतु विशेष पहल किया जाता है.
इस दौरान इंजि.लोमश देवांगन,अंशू बाई साहू,मधू बाई सोनकर,रूपेश्वरी सोनकर,देवकुमारी सोनकर,गणेश सोनकर,कलींदरी साहू,उर्मिला सोनकर,राजू साहू, आशु सोनकर,संतोषी सोनकर,पुष्पा देवी उपाध्याय,रूखमणी सोनकर,गंगा सोनकर,सीमा सोनकर,संगीता सोनकर,सुरेंद्र सोनकर,तनुजा साहू,पं.शिवदत्त उपाध्याय, झुमुकलाल साहू,गिरवर सिन्हा सहित वार्डवासी अधिक संख्या मे उपस्थित थे।