सड़क किनारे लगे पसरा, ठेला को हटाया गया,अतिक्रमणदस्ता के साथ हुई बहसबाजी
धमतरी – शहर में फैले अतिक्रमण को हटाने मंगलवार को एक बार फिर नगर निगम और यातायात की टीम निकली। घड़ी चौक से गोल बाजार और बस स्टैंड में सड़क किनारे फैले अतिक्रमण को हटाया गया। इस दौरान निगम कर्मचारियों के साथ कई व्यवसाईयों ने बहस भी की।
सड़क किनारे फैले सामान से यातायात प्रभावित होता है। इस मामले में समय-समय पर चेतावनी भी दी जाती है इसके बावजूद भी कई व्यवसाई सड़क तक अपना सामान फैला कर रखते हैं।इसी को देखते हुए मंगलवार को नगर निगम का अतिक्रमण तोड़ू दस्ता निकला। घड़ी चौक से होते हुए आमापारा गोल बाजार से वापस घड़ी चौक तक पहले कार्यवाही की गई। इस दौरान गोल बाजार के पास एक व्यवसाई ने अपना धौंस दिखाते हुए ऊपर की पहुंच बात कर नगर निगम कर्मचारियों से बहस भी करने लगा। उसका सामान सामने तक फैला रहता है जिससे यातायात और पार्किंग में लोगों को परेशानी होती है। इसके बाद टीम बस स्टैंड पहुंची जहां पर कई लोग सड़क पर व्यवसाय करते हुए नजर आए। कोई रेस्टोरेंट वाला सड़क पर चूल्हा लगा कर रखा रहता है तो कोई निगम के दुकान के सामने अन्य दुकानदारी करते हुए पाए गए।कई लोगों का सामान जप्त किया गया और कई लोगों पर फाइन भी किया गया। लगभग 7 हजार से ज्यादा की चालानी कार्रवाई की गई। बस स्टैंड के गेट के किनारे दूसरे दुकान के सामने में व्यवसाय करने वाले का शेड तोड़ा गया और उसे पर फाइन भी लगाया गया।हिदायत दी गई कि दोबारा वहां पर व्यवसाय ना करें जहां पर उसे दुकान आवंटित है वहीं करें। इस दौरान नगर निगम के सहायक अभियंता महेंद्र सिंह जगत, उप अभियंता कामता प्रसाद नागेंद्र, सुनील सालुंके, श्यामू सोना, गोविंद, बंसी दीप, सहित यातायात से उप निरीक्षक के आर साहू, एएसआई आरके साहू, प्रधान आरक्षक उत्तम साहू सहित निगम और यातायात का स्टाफ मौजूद रहा।