पुलिस पेंशनर परिवार के द्वारा पुलिस जन संवाद कक्ष में मासिक बैठक का किया गया आयोजन
धमतरी – पुलिस पेंशनर परिवार जिला धमतरी के द्वारा पुलिस जन संवाद कक्ष थाना सिटी कोतवाली परिसर धमतरी में मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला अध्यक्ष होरी लाल साहू,उपाध्यक्ष अनिल सालुंके,संगठन मंत्री शत्रुघ्न पांडे ,सचिन, बृजमोहन ,वरिष्ठ सदस्य जे आर नायर एवं कार्यकारिणी के दुल्लू राम साहू ,आर एस मिश्रा, अनिल केसरवानी ,बच्चू सिंह छोकर ,शिवचरण नेता, मदन सिंह दीवान ,भक्त राम साहू, टी आर नागवंशी ,राधा रमन पांडे ,के एस नागवंशी, बली राम सिन्हा उपस्थित हुए । सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा भारत माता के चित्र पर माला अर्पण किया गया ।उसके पश्चात संस्था के अध्यक्ष होरीलाल साहू के द्वारा उद्बोधन में पुलिस पेंशनर परिवार के संगठन का उद्देश्य के संबंध में विस्तृत चर्चा करते हुए सभी सदस्यों को जनहित के कार्य में बढ़-चढ़कर कार्य करने एवं अपना बाकी का समय परिवार के साथ-साथ समाज सेवा में लगाने के लिए प्रेरित किया। माह फरवरी में जिन सदस्यों का जन्मदिन आता है वह सदस्य शत्रुघ्न पांडे एवं अनिल सालुंके हे जिनका जन्म दिन मनाने सभी सदस्यों के द्वारा केक काटकर जन्मदिन मनाया गया एवं जन्मदिन वाले सदस्यों को जन्मदिन का कार्ड एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इसी दौरान हेल्थ के संबंध में जानकारी देने के लिए तरुण भंडगे एवं रमेश गाजीर हटकेसर के द्वारा सभी सदस्यों को हेल्थ में पानी की उपयोगिता एवं कौन सा पानी हमें पीना है कौन सा दूषित है कौन सा स्वच्छ है उसे संबंध में एक टिप्स देते हुए जापान कंपनी की मशीन के संबंध में जानकारी दिए। सभी सदस्यों ने इसे बहुत ध्यान से सुनकर उसकी अमल करने का आश्वासन दिए ।कार्यक्रम के दौरान सभी सदस्यों ने बारी-बारी से अपनी-अपने विचार व्यक्त किए मुख्य वक्ता मुख्य अतिथि जे आर नायर के द्वारा भी सभी सदस्यों को संगठित होकर कार्य करने व मासिक बैठक में अपने उपस्थिति बनाए रखने के लिए संबोधन के दौरान सभी सदस्यों को आशीर्वाद स्वरुप जानकारी दिए ।सभी सदस्यों के द्वारा कार्यक्रम की समापन के पूर्व राष्ट्रगान गाया गया ।नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक जिला धमतरी से भी सौजन्य मुलाकात करने पुलिस पेंशनर परिवार जिला धमतरी के जिला अध्यक्ष होरी लाल साहू की नेतृत्व में उपाध्यक्ष अनिल सालुके , संगठन मंत्री शत्रुघ्न पांडे ,सचिव बृजमोहन ,भक्ति राम साहू ,बच्चू सिंह छोकर, अनिल केसरवानी पुलिस कार्यालय धमतरी पहुंचकर नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक महोदय से गुलदस्ता भेंट कर सौजन्य मुलाकात किया गया।



