दिल्ली
दिल्ली में पलटी मालगाड़ी, ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतरे

दिल्ली में पलटी मालगाड़ी, ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतरे
नई दिल्ली। दिल्ली के सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन से पहले जखीरा फ्लाईओवर के पास एक मालगाड़ी के डिरेल होने की खबर है। सूचना मिलते ही रेलवे, फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई हैं। राहत और बचाव अभियान जारी है। जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह 11.52 बजे जखीरा फ्लाईओवर के पास ट्रेन के पटरी से उतरने की सूचना प्राप्त हुई। मौके पर पहुंची टीम को पता चला कि मालगाड़ी पटरी से उतर गई है और 10 डिब्बे पलट गए हैं। सूचना मिलते ही आनन-फानन रेलवे, फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई है। मालगाड़ी में लोहे की शीट के रोल लोड किए गए थे। फिलहाल ट्रैक पर किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।