विधान सभा अध्यक्ष से संयुक्त मोर्चा की महंगाई भत्ता पर हुईं चर्चा
धमतरी – छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल ने 25 फरवरी को विधान सभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह से मुलाकात कर राज्य के कर्मचारियों एवं पेंशनरों को 1 जुलाई 2023 से देय चार प्रतिशत महंगाई भत्ता की घोषणा विधान सभा सत्र में करने की मांग किया
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रांतीय संयोजक अनिल शुक्ला, जिला संयोजक दीपक शर्मा मीडिया प्रभारी एस भास्कर, कोषाध्यक्ष संजय नारंग , पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष वासुदेव भोई अशासकीय अनुदान प्राप्त संघ के अध्यक्ष हेमंत ठाकुर प्रकाश पवार विद्यालय कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष रोहित साहू ने बताया कि विधान सभा चुनाव आचार संहिता के दौरान डॉ रमन सिंह ने निर्वाचन आयोग को डीए देने की अनुमति के लिए पत्र लिखा था तथा अनुमति मिलने के उपरांत चार प्रतिशत डीए देने की घोषणा की मांग किए थे किंतु आदेश कर्मचारियों की बजाय भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के लिए जारी हुआ जिसके लिए निर्वाचन आयोग को पत्र ही नही लिखा गया था।अब चालू बजट सत्र में वेतन भत्तों के लिए बजट प्रावधान हो चुका है अतः विधान सभा सत्र के दौरान विधान सभा में मुख्य मंत्री घोषणा कर सकते हैं विधान सभा अध्यक्ष सदन में मुख्य मंत्री एवं वित्त मंत्री से चर्चा करेंगें।प्रतिनिधि मंडल में अनिल शुक्ला, ओ पी शर्मा,कमलेश सिंह राजपूत,संजय सिंह,विजय सोनी,संजय तिवारी,अश्वनी गुर्देकर, एस पी देवांगन,जागेश्वर चंद्राकर,एवं नरेश नेताम सम्मलित थें* कर्मचारी अधिकारी महासंघ के जिला संयोजक दीपक शर्मा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के अध्यक्ष संजय नारंग, पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष जिला के समस्त कर्मचारियों अधिकारियों से 6 मार्च के आगामी 6 मार्च को राजधानी रायपुर में होने वाले महा आंदोलन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की।