धमतरी चैंबर ऑफ कॉमर्स बड़े ही धूम धाम से किया गया सदस्यता प्रमाण पत्र का वितरण
धमतरी – 4 मार्च से धमतरी चैंबर ऑफ कॉमर्स में अपना रजिस्ट्रेशन कराने वाले व्यापारी साथियों को चेंबर द्वारा उनका सदस्यता प्रमाण पत्र के वितरण का कार्य आरंभ किया जिसमे प्रथम दिन घड़ी चौक से लेकर प्रभु जन्ननाथ मंदिर तक के व्यापारी साथियों को उनके सार्टिफिकेट वितरित किए गए ।
सभी व्यापारी धूम धाम से निकले,चेंबर के पधाधिकारियो का बड़े ही उत्साह से स्वागत कर रहे थे और व्यापारियों में नए जोश दिख रहा था ।
इस सदस्यता प्रमाण पत्र वितरण के दौरान जितने व्यापारी किसी कारण वश अपना रजिस्ट्रेशन नही करवाया था उन्होंने भी अपना रजिस्ट्रेशन करवाने संपर्क किया ।
धमतरी चेंबर ऑफ कॉमर्स का जब से गठन हुआ है तब से शहर के व्यापारियों में एक नया जोश भी आ गया है ।
आज धमतरी चैंबर ऑफ कामर्स की वर्किंग टीम भले ही छोटी है जिसका की अभी विस्तार करना बाकी है ।
संघठन विभाग के प्रमुख प्रमोद पाण्डेय, रौनक अग्रवाल,आशीष थिटे ने बताया की समय के अनुसार आज युवाओं को इस चैंबर में वर्किंग टीम में शामिल कर उन्हे भी अलग अलग जवाबदारी दी जानी है ।
संघठन के मार्ग प्रशस्त और सदा से चैंबर में सभी साथियों को प्रोत्साहित कर और कार्य के लिए उचित मार्ग बताने वाले नंदलाल जसवानी ने कहा की अभी तक हमारे शहर में व्यापारी संगठित नहीं थे इसे अगर संगठित करने का किसी ने काम किया है तो वो धमतरी चैंबर ऑफ कामर्स ने किया है ।इसमें आलोक पाण्डेय,राजा रोहरा ने भी बहुत मेहनत की है और उनका शहर कें कई वरिष्ठ व्यापारियों ने पूरा पूरा सहयोग किया ।
धमतरी चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष कैलाश कुकरेजा ने कहा की अभी तो ये चैंबर की शुरुवात है अभी तो कार्य आरंभ हुआ है हमारा प्रयास रहेगा की शहर का हर व्यापारी इस चैंबर में अपना रजिस्ट्रेशन कराए और बहुत से व्यापारी साथी अपनी जागरूकता का परिचय दे भी रहे है । चेंबर की आगे की बहुत से योजनाएं है और एक एक कर योजनाओं पर काम किया भी जा रहा है । और निश्चित ही इसका लाभ सभी व्यापारियों को मिलेगा और शहर का व्यापार बहुत बढ़ेगा।
जब हमने सचिव राजा रोहरा से बात की तो उन्होंने कहा की जिस प्रकार धमतरी चैंबर ऑफ कॉमर्स एक टीम के रूप में कार्य कर रही है जिसमे सभी सम्माननीय साथी अपना योगदान दे रहे है तो निश्चित ही धमतरी चैंबर ऑफ कॉमर्स एक मजबूत चैंबर के रूप में सभी व्यापारियों के हितों की रक्षा करते हुए शहर के व्यापार को एक नई दिशा देने का काम जरूर करेगा ।
आज हर व्यापारी हमसे संपर्क कर सदस्यता ले रजिस्ट्रेशन करवा रहा है ।आपसी एकता और विश्वास सभी व्यापारियों में आ चुका है और सभी का भरपूर साथ भी मिल रहा है ।
आज के सदस्यता प्रमाण पत्र वितरण में चैंबर के संरक्षक नरेंद्र रोहरा, सुनील जैन, अध्यक्ष कैलाश कुकरेजा,सचिव राजा रोहरा,सहसचिव आलोक पाण्डेय, आशीष थिटे,प्रमोद पाण्डेय, भूपेश अंबानी, कन्हैया कामरानी, अनिल दुग्गड़, महेश चावला और वर्किंग टीम के बहुत से सदस्य शामिल हुए।