छत्तीसगढ़

बिहान संगठन जैसे अनेक समूह जिससे हो रही है नारीशक्ति मजबूत : रंजना साहू

ग्राम रुद्री में पूर्व विधायक रंजना साहू ने किया लाखों के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के बहनों से मुलाकात किए एवं लखपति दीदियों को प्रस्शति प्रत्र प्रदान कर सम्मानित किए।

धमतरी- ग्राम पंचायत रुद्री में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू के करकमल से लाखों के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन संपन्न हुआ जिसमें महिला समूह के लिए वर्कशेड निर्माण कार्य का लोकार्पण, मंच के पास क्रांक्रीटीकरण निर्माण कार्य का भूमि पूजन एवं फागु धनकर घर से राकेश साहू परमेश्वर घर की ओर सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन विधि विधान से पूजा अर्चना कर संपन्न हुआ। श्रीमती रंजना साहू ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि एकता में शक्ति है नारी शक्ति को जब-जब मौका मिला है तब तब साबित किए हैं की नारी अब अबला नहीं सबला बन चुकी है, एकता के सूत्र में बंधकर कार्य करें और आगे बढ़े, नारी शक्ति आर्थिक सामाजिक राजनीतिक क्षेत्रों में आगे बढ़कर नए कीर्तिमान हासिल कर रहे हैं इसी तरह बिहान संगठन जैसे अनेक समूह है साथ ही श्रीमती साहू ने निर्माण कार्यों की बधाई दिए। पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्यामा देवी साहू ने निरंतर गांव में हो रहे विकास कार्य के लिए श्रीमती रंजना साहू का आभार प्रकट किया एवं क्षेत्र के विकास के निरंतर उनकी सहभागिता उनके प्रयास की सराहना किए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्राम पंचायत सरपंच अनिता यादव ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किए एवं निर्माण कार्यों के स्वीकृति प्रदान करने के लिए एवं वर्कशेड निर्माण कार्य के लोकार्पण में महिती भूमिका निभाते हुए श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू का विशेष रूप से आभार प्रकट किया।इस अवसर पर मुख्य रूप से जनपद सदस्य जागेंद्र साहू, उपसरपंच प्रीतम साहू, गोपाल साहू, महेश्वरी साहू, पुरुषोत्तम साहू, राजाराम साहू, ध्रुव कुमार साहू, त्रिभुवन साहू, ऋषि ध्रुव, शैलेंद्र वानखेड़े, राधाबाई, निर्मला साहू, मीना साहू, भूपेंद्र साहू, पराग बाई, जमुना धनकर, सूरज साहू, सुनीता साहू, पिला बाई साहू, अनिल कपूरिया, संगीता सैनिक, मनीष साहू, घनश्याम यादव, कांति साहू, नंद कुमारी ध्रुव, उत्तरा ध्रुव, महेश्वरी साहू, कंचन रोही, इन्दुबाई ओझा, अस्मत सोरी, राहुल ठाकुर, धनेश्वरी साहू, शुभम साहू, संगीता साहू, अनीता वर्माग्राम संगठन अध्यक्ष ईश्वरी साहू, ग्राम संगठन सचिव के स्वाती लक्ष्मी सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button