4% DA से कर्मचारियों में निराशा – ममता खालसा
धमतरी – विजय बघेल के द्वारा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों से वादा किया गया था तथा जन घोषणा पत्र में शामिल किया गया था कि छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को केंद्र के सामान DA तथा पिछले DA भुगतान एरियस के रूप में किया जाएगा परंतु चुनाव के 4 महीने तक न DA दिया गया।जब DA की घोषणा की गई तो वह भी 4% जिसमें ना तो पिछला एरियस का भुगतान है न देय तिथी से देने की बात की गई है। आज छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों का कुल DA 46% हो गया परंतु वर्तमान में केंद्रीय कर्मचारियों का DA 50% हो चुका है। इस तरह अपने वादे से सरकार मुकर गई। इससे कर्मचारियो में निराशा है । जबकि राजस्थान, उत्तराखंड उत्तरप्रदेश, अरुणाचल प्रदेश में 50%DA दिया जा रहा है साथ ही एरियर्स भी दिया जायेगा।जबकि डबल इंजन की सरकार होते हुए भी छत्तीसगढ़ के शासकीय कर्मचारियों से साथ छल किया गया है। बहुत ही दुर्भाग्य की बात है।