छत्तीसगढ़

लोगों की प्यास बुझाते प्याऊ मटके दे रहे मतदान का संदेश

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की दिशा में ग्रामीणों की अनोखी पहल

धमतरी (प्रखर) लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत जिले में लोकसभा क्षेत्र महासमुंद के विधानसभा कुरूद, धमतरी और लोकसभा क्षेत्र कांकेर के विधानसभा सिहावा के लिए आगामी 26 अप्रैल को मतदान होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री नम्रता गांधी के निर्देश तथा सीईओ जिला पंचायत और स्वीप जिला नोडल अधिकारी सुश्री रोमा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में जिले में स्वीप संबंधी अनेक गतिविधियां चलाई जा रहीं हैं। बीते दिनों जहां दिव्यांगजनों को मतदान हेतु प्रेरित करने सुमित बाजार में शासकीय श्रवण बाधितार्थ बालिका विद्यालय के बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए, वहीं नेहरू युवा केन्द्र के प्रतिनिधियां ने शहर के बीचों-बीच नुक्कड़ नाटक और प्रहसन प्रस्तुत कर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा स्वीप होली, स्वीप रैली, स्वीप रंगोली सहित विभिन्न स्वीप गतिविधियां जिले में लगातार आयोजित की जा रहीं हैं।
इन्हीं आयोजनों के बीच धमतरी शहर से लगे ग्राम मुजगहन में ग्रामीणों द्वारा राहगीरों को गर्मी से राहत दिलाने और उनकी प्यास बुझाने प्याऊ संचालित किया जा रहा है। इसमें अनोखी पहल करते हुए मटकों में मतदाता जागरूकता संबंधी स्लोगन और नारे लगाए गए। इनमें ’आओ सब मिलकर गाएं, हम देने वोट जरूर जायें’, ’आन, बान अउ सान से, सरकार बने मतदान से’, ’सरकार बनाना आता है, क्योंकि हम मतदाता है’, ’बीएलओ से बात करेंगे, मतदाता हम अवश्य बनेंगे’, ’अंतर्मन से देना वोट, बदले में नहीं लेना नोट’, संबंधी नारों को यहां पानी पीने पहुंच रहे बड़ी संख्या में मजदूर, ग्रामीण, विद्यार्थी पढ़कर औरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प ले रहे हैं।
इसके साथ ही उन्होंने मतदान की शपथ लेते हुए कहा कि हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button