आखिर क्यों सीएम ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ दर्ज कराया मानहानि का मामला

राजनितिक आरोप प्रत्यारोप के बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पर मानहानि यह मामला सामने आया है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई के खिलाफ मानहानि का मामला दायर किया है। यह उनके द्वारा जारी की गई “DMK फाइल्स” और इस संबंध में उनके द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के संबंध में है। डीएमके ने दावा किया है कि आरोप ‘गलत, अपमानजनक और काल्पनिक’ हैं। साथ ही वीडियो को सार्वजनिक डोमेन से हटाने की मांग भी की गई है।

बता दें कि 14 अप्रैल को, तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने डीएमके पर निशाना साधते हुए कथित ‘खुलासा’ करने का एक वीडियो जारी किया था। इसमें उन्होंने दावा किया कि 12 डीएमके सदस्यों के पास कथित तौर पर 1.34 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति है, जिसमें सीएम स्टालिन, उनके बेटे और राज्य के मंत्री उधयनिधि, दामाद वी. सबरीसन और बहन एम. कनिमोझी शामिल हैं।