बीएसएफ जवानों की बस का एक्सीडेंट, 17 घायल

4 की हालत गंभीर, चुनाव ड्यूटी के लिए निकले थे
रायगढ़. जिला में आज दोपहर बड़ा हादसा हो गया. बीएसएफ जवानों से भरी तेज रफ्तार बस एक पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में 17 जवान घायल हो गए हैं, जिनमें 4 जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को इलाज के लिए रायगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार जवान चुनाव ड्यूटी के लिए गए थे, तभी धरमजयगढ़ क्षेत्र के चाल्हा गांव के पास हादसा हो गया. बताया गया कि हादसे के दौरान बस में करीब 32 जवान बैठे हुए थे. सभी जवान छुही पहाड़ से मतदान केंद्र का निरीक्षण कर लौट रहे थे. रास्ते में बस का ब्रेक फेल हो गया और वो जाकर पेड़ से टकरा गई.
सभी जवान खतरे से बाहर
धरमजयगढ़ एसडीएम दिगेश पटेल और एसडीओपी सिद्धांत तिवारी घटना की जानकारी लगते ही अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने जवानों का हाल-चाल जाना. उन्होंने बताया कि सभी घायल जवान खतरे से बाहर हैं. घायल जवानों का इलाज धरमजयगढ़ अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.