नवनिर्मित पंचमुखी हनुमान जी मंदिर मे हवन पूजन के साथ प्राण प्रतिष्ठा कर किया गया विशाल भंडारा
धमतरी – श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर मुजगहन में नवनिर्मित पंचमुखी हनुमान जी का हवन पूजन के साथ प्राण प्रतिष्ठा किया गया एवम् विशाल भंडारा का आयोजन किया गया था जिसमे हनुमान चालीसा का पाठ कर वीर बजरंगी का चोला श्रृंगार किया गया गया।श्रृंगार के बाद हवन पूजन एवम् महाआरती का आयोजन किया गया,तत्पश्चात महाप्रसादी वितरण किया गया।
महाप्रसादी के बाद जय बजरंग आखाड़ा समिति खपरी द्वारा आकर्षक आखाड़ा का प्रदर्शन। किया गया
रोशन गोस्वामी ने सभी ग्राम वासियों को मंदिर परिवार के तरफ से श्री हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के पंडित सोम दुबे रहे। कार्यक्रम में हजारों भक्तों ने महाप्रसादी का लाभ उठाया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रोशन गोस्वामी उमेश साहू भीखम साहू रमेश साहू सोनू यादराम वरुण नितेश पप्पू हरीश और हजारों की संख्या में श्री राम हनुमान भक्त उपस्थित थे।