छत्तीसगढ़
शॉर्ट सर्किट से बाइक मे आग लगने से मचा हड़कंप
रामपुर वॉर्ड के बाजार पास की घटना

धमतरी(प्रखर) रामपुर वार्ड में सब्जी बाजार के आगे घर के सामने खड़ी बाइक में अचानक आग लग गई। जिसे आनन फानन में बुझाया गया तब तक बाइक का बड़ा हिस्सा जल चुका था।
मिली जानकारी के अनुसार रामपुर वार्ड निवासी सोनू साहू मंगलवार की रात बाहर से आया और अपनी गाड़ी को घर के सामने खड़ी किया।थोड़ी देर बाद बाइक में अचानक आग लग गई। सोनू ने बताया कि उसको फोन करके बताया गया कि बाइक में आग लग गई है।तुरंत पहुंचा उसके बाजू में एक और बाइक खड़ी थी। आसपास के लोगों की मदद से पानी डालकर बुझाया गया तब तक उसकी बाइक जल गई थी। पेट्रोल भरा कर आया था। आशंका है कि शार्ट सर्किट से आग लगी होगी। सीसीटीवी फुटेज देखा जा रहा है कहीं अन्य कारण तो नहीं है।