सट्टा एप्प की जांच सेबी की जांच तक पहुंची, एप की हजार करोड़ से अधिक ब्लैक मनी को शेयर बाजार में किया इन्वेस्ट

सट्टा एप्प की जांच सेबी की जांच तक पहुंची, एप की हजार करोड़ से अधिक ब्लैक मनी को शेयर बाजार में किया इन्वेस्ट
रायपुर। महादेव सट्टा एप के मामले में फिर एक बार बड़ा खुलासा हुआ है। महादेव एप के माध्यम से अर्जित एक हजार करोड़ से अधिक की राशि शेयर बाजार में निवेश किया गया है। जाँच में पता चला है कि प्रमोटर्स द्वारा सट्टेबाजी के काले धन को सफ़ेद में कन्वर्ट करने के उद्देश्य से फर्जी शेल कंपनियां बनाकर शेयर बाजार में निवेश किया गया है। महादेव सट्टा एप के मामले में पहले से ही ईडी सीबीआई ईओडब्लू एसीबी की टीम जाँच में जुटी हुई है और अब महादेव मामले में शेयर बाजार से लिंक के बाद सेबी की भी एंट्री हो चुकी है।
ईडी की चार्जशीट में खुलासा हुआ है कि महादेव सट्टा एप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर , रवि उप्पल और शुभम सोनी ने सट्टेबाजी की काली कमाई को सफ़ेद करने के लिए एक हजार करोड़ से अधिक शेयर मार्किट में इन्वेस्ट किया है। खुलासा होने के बाद अब इसकी जाँच भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड करने वाली है।
इधर महादेव सट्टा एप मामले में गिरफ्तार किए गए बर्खास्तशुदा आरक्षक अर्जुन यादव से पूछताछ में ईओडब्ल्यू को कई अहम जानकारी मिली है। उसके कई बैंक खातों में करोड़ो रूपयो के जमा होने के भी सुबूत मिले। इसके आधार पर ही ईओडब्ल्यू की कई टीमों ने दुर्ग,भिलाई और रायपुर समेत कई जिलों के बैंको में जांच करने पहुंची। बैंक खातो में जमा करोड़ो रुपए बैंको में फ्रीज करवाने की प्रक्रिया चल रही है। हालांकि ईओडब्ल्यू की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है लेकिन सूत्र बताते है कि कार्रवाई पूरी होने के बाद ईओडब्ल्यू के अधिकारी सिलसिलेवार इसकी जानकारी देगें।