मराठा समाज ने किया 10 बोर्ड मे उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं का सम्मान

धमतरी (प्रखर)दाजी मराठी शाला में कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक लाकर गौरवान्वित करने वाले छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह शाला में आयोजित किया गया जिला मराठा समाज धमतरी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मराठा समाज के अध्यक्ष श्री दीपक लोंढे महासचिव श्री अशोक कावड़े, कोषाध्यक्ष श्री महेंद्र गायकवाड, आशीष थिठे,पवन जाधव,सतीश जाधव,विक्रांत पवार,हितेश रणसिंह,संजय रणसिंह, दाजी मराठी शिक्षण समिति के अध्यक्ष श्री रविन्द्र राव माने, सचिव श्री आलोक जाधव, संस्था के प्राचार्य सुधीर गायकवाड, व्याख्याता प्रकाश पवार, शिक्षक बसंत देवांगन, मुकेश साहू श्रीमती कविता ठोकने, ज्योति रणसिंह, सौरभ जाधव, वनिता जाचक, गीतांजलि ठाकुर तथा समाज से धर्मेंद्र पवार उपस्थित हुए… मराठा समाज अध्यक्ष ने प्रथम स्थान अर्जित करने वाली छात्रा दामिनी नामदेव पिता श्री संतोष नामदेव जिसने 90 प्रतिशत अंक हासिल किए तथा गणित विषय में 100 अंक हासिल किए हैं को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं दीं साथ ही विषम परिस्थितियों में अपनी मेहनत कर इतने अंक हासिल करने हेतु प्रशंसा की द्वितीय स्थान हासिल करने वाली छात्रा सोनिया पेंदरिया जिसने 83 प्रतिशत अंक हासिल किए और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र अनुराग घोरपड़े जिसने 70 प्रतिशत अंक लाए हैं सभी को श्री दीपक लोंढे श्री अशोक कावड़े जी के द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट देकर सम्मानित किया गया साथ ही शिक्षण समिति के अध्यक्ष श्री रवीन्द्र राव माने और सचिव श्री आलोक जाधव जी ने तीनों विद्यार्थियों को 500_500 रुपए प्रदान किया… सभी शिक्षकों और शिक्षिकाओं को भी बधाई दी गई