500 एकड़ के जंगल में भीषण आग, सैकड़ों पेड़, पौधे जलकर खाक

मध्यप्रदेश के दमोह जिले के सगौनी वन परिक्षेत्र की बनवार बीट में परस्वाहा की टेक पर करीब 500 एकड़ के जंगल में आग लग गई। इस भीषण आग में सैकड़ों पेड़, पौधे जलकर खाक हो गए हैं। आग से आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस और वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया। फायर ब्रिगेड की मदद से जलती हुई आग को रोकने के लिए पानी की बौछार की गई।
सगौनी रेंजर अखलेश चौरसिया, बनवार चौकी प्रभारी रमाशंकर मिश्रा सहित वन विभाग और पुलिसकर्मी आग पर काबू पाने में जुटे रहे। आग देर रात तक भड़की रही। रेंजर चौरसिया ने बताया कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग कैसी लगी है, हालांकि देर रात काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। अभी भी कई जगह से धुआं उठ रहा है, जिससे चिंगारी भड़कने की आशंका बनी हुई है।