मध्यप्रदेश
डिवाइडर से टकराई मिनी बस, 3 की मौत, 8 घायल

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर के करेली थाना अंतर्गत लिंगा के पास नेशनल हाईवे 44 पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि एक मिनी बस डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं आठ लोग घायल हुए हैं, सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतकों की पहचान पहलवान सराठे उम्र 60 साल निवासी बांसखेड़ा और उदय ठाकुर उम्र 55 साल निवासी बांसखेड़ा के रूप में हुई है। एक 14 वर्षीय बालक की पहचान नहीं हो पाई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर करेली थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। सभी लोग बस से बांसखेड़ा से सतधारा शादी में शामिल होने गए हुए थे, वहां से लौटते समय यह हादसा हुआ। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।